हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट न देने वाले सरकारी कर्मचारियों को लोहारू से बीजेपी विधायक जेपी दलाल की धमकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बीजेपी विधायक धमकी भरे अंदाज में उन्हें वोट न देने वाले सरकारी कर्मचारियों को खुलेआम चुनौती देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कर्मचारियों से कहा है कि वे बदल जाए वर्ना बदल दिए जाएंगे। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए यह बात कही।

वीडियो में वह मंच पर खड़े होकर कहते हैं चुनाव में उन्हें कम वोट मिले इसका बहुत दुख है। लेकिन कर्मचारी बदल जाए नहीं तो बदल दिए जाएंगे। बता दें कि लोहारू से उन्होंने कांग्रेस के सोमवीर सिंह को 17677 वोटों से हराया है। भिवानी जिले की कुल चार विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने तीन पर कब्जा किया है जबकि एक पर कांग्रेस ने फतह हासिल की है।

बहरहाल उनके इस वीडियो पर विपक्ष ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एक नेता के लिए इस तरह का आचरण बिल्कुल गलत है। उन्होंने खुलेआम धमकी दी। इस तरह का व्यव्हार किसी के लिए भी ठीक नहीं चाहे वह मंत्री हो या फिर विधायक। वहीं इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के नेता अभय चौटाला ने भी बीजेपी विधायक की धमकी की आलोचना की है।

उन्होंने कहा कि सत्ता हासिल होते ही इनकी भाषा बदल जाती है। हम सदन में इस मुद्दे को उठाएंगे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी इस बारे में बातचीत करेंगे। बीजेपी विधायक जेपी दलाल को अपने बयान के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए। बीजेपी की पिछली पांच साल की सरकार में भी सरकारी कर्मचारी डर और खौफ में जी रहे थे उन्हें अस्मा लगाकर डराया जाता था।

https://youtu.be/PQCA6-3t0q0