कर्नाटक में बीजेपी विधायकों ने पूरी रात विधानसभा के अंदर धरना दे दिया। सुबह हुई तो एक विधायक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई। वह हाथ में कंबल और तकिया लिए हुए दिखाई दिए। बीजेपी विधायक MUDA पर चर्चा की मांग कर रहे हैं।
बीजेपी का आरोप है कि मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) द्वारा भूखंड आवंटित करने में कथित फर्जीवाड़ा हुआ है और वह इसपर चर्चा चाहते हैं। इसलिए उनका प्लान है कि जबतक चर्चा नहीं होगी वह दिन रात विधानसभा में धरना देंगे। कुछ विधायक तो विधानसभा के अंदर ही भोजन करते हुए भी दिखाई दिए।
क्या है पूरा मामला?
मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) पर चर्चा की मांग को लेकर बीजेपी के नेता आर अशोक और भाजपा कर्नाटक अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र सहित भाजपा विधायक रात से सदन के अंदर ही रहे, वह यहीं सोए और अपना विरोध जताया।
वे मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) में कथित घोटाले पर चर्चा की मांग कर रहे हैं और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, जिन पर उनका दावा है कि वे इस घोटाले में शामिल हैं।
क्या आरोप है?
भाजपा का दावा है कि अनुसूचित जाति (एससी) समुदायों के विकास के लिए निर्धारित धनराशि का दुरुपयोग अन्य उद्देश्यों के लिए किया गया है।भाजपा ने सिद्धारमैया को ‘MUDA घोटाले का जनक’ करार दिया है और उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
भाजपा कर्नाटक के एक्स अकाउंट से लिखा गया, “कांग्रेस ने अनुसूचित जाति समुदायों को धोखा दिया है, एससी समुदायों के विकास के लिए निर्धारित धन का उपयोग अन्य उद्देश्यों के लिए किया है, हम इसका लगातार विरोध करते रहेंगे।” बीजेपी का आरोप है कि इस जमीन के इस घोटाले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री की पत्नी का नाम भी है। बीजेपी विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया लेकिन इस मामले पर चर्चा का समय नहीं दिया गया।