तेलंगाना से भाजपा विधायक टी राजा सिंह अपने बयानों के चलते एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने कहा है कि जब तक गो हत्या प्रतिबंध बिल नहीं लाया जाएगा तब मॉब लिचिंग ऐसी ही बढ़ती रहेगी और कसाई भी निशाना बनेंगे। जनसंख्या विस्फोट पर कथित तौर पर समुदाय विशेष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कुछ समुदाय ऐसे हैं जो हम पांच और हमारे पांच की स्कीम लेकर आगे बढ़ रहे हैं, जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए कानून लाने पर विचार कर रहे हैं। सरकार का यह बहुत अच्छा कदम होगा और हम इसका समर्थन करेंगे।

रविवार (18 अगस्त, 2019) को प्रसिद्ध तांत्रिक स्थली मां बगुलामुखी मंदिर पहुंचे प्रदेश के गोशामहल से विधायक और राम युवा सेना के संस्थापक टाइगर राजा सिंह ने आगे कहा, ‘कर्नाटक जैसा सत्ता परिवर्तन मध्य प्रदेश में भी होगा। चूंकि कांग्रेस के कई बड़े नेता और विधायक भाजपा में शामिल होंगे। भारत अखण्ड हिंदू राष्ट्र बने और विश्व में गोहत्या पर बैन लगे इसी की कामना मैं लेकर मां के दरबार पहुंचा हूं।’

[bc_video video_id=”5804336190001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

एक हिंदी न्यूज चैनल से बातचीत में भाजपा विधायक ने कहा कि हिंदू धर्म में गाय को देवी माना गया है, जिसमें 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है। ऐसी गो माता को आज खुले आम काटा जा रहा है। उसका मांस बेचा जा रहा है। कुछ समुदाय तो जानबूझकर भावनाओं के ठेस पहुंचाने के लिए ऐसा करते हैं। विधायक ने न्यूज 18 से कहा, ‘ऐसे लोगों को रोकने के लिए मोदी सरकार द्वारा विशेष अध्यादेश लाकर कानून बनाने की जरूरत है।’

राजा सिंह के मुताबिक आज देश की जनसंख्या 135 करोड़ तक पहुंच गई है। ऐसे में कुछ समुदाय हम 5 और हमारे 50 की स्कीम लेकर आगे बढ़ रहे हैं। अगर जनसंख्या नियंत्रित नहीं की गई तो ना रहने के लिए मकान बचेंगे और ना ही चलने के लिए सड़कें रहेगी। पीने का पानी मिलना भी मुश्किल हो जाएगा।