भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने रविवार (2 जून, 2019) को एआईएमआईएम लीडर असदुद्दीन ओवैसी पर आतंकवादियों को आर्थिक रूप से समर्थन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा 2024 में हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र जीत जाएगी और क्षेत्र से औवेसी का अंत हो जाएगा। भाजपा नेता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ‘असदुद्दीन औवेसी आर्थिक तौर पर आतंकियों का समर्थन कर रहे हैं और उनके क्षेत्र में 7000 से ज्यादा मुस्लिमों दूसरे देशों के रह रहे हैं। पुराने शहर में लोग औवेसी के खिलाफ हैं क्योंकि उन्होंने पुराने शहर के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। हमें यकीन है कि साल 2014 में भाजपा हैदराबाद संसदीय क्षेत्र जीत लेगी। यह औवेसी के लिए अंत होगा।’
हाल के दिनों में गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि देश में जहां भी आतंकवादी हमला होता है, उसकी जड़ें हैदराबाद में पाई जाती हैं। उन्होंने हैदराबाद आतंकियों को सेफ जोन बताया।
रेड्डी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तब औवेसी ने उनकी खूब आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने कार्यभार संभालने से पहले भी अपमानजनक तरीके से बात की है। एक गैरजिम्मेदार तरीके से इस तरह से बात करना एक मंत्री के अनुकूल नहीं है। लेकिन हम उनसे इस तरह की बात करने की उम्मीद करते हैं क्योंकि वे (भाजपा) जहां भी मुस्लिमों को देखते हैं, वे आतंकवादियों को देखते हैं।’
वहीं गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी के बयान का समर्थ करते हुए राजा सिंह ने कहा, ‘“मैं भाजपा सांसद किशन रेड्डी के बयान का समर्थन करता हूं क्योंकि पिछली बार जब हैदराबाद में बम विस्फोट हुआ था, उस बम विस्फोट में आरोपी बनाए गए लोग भी उनके क्षेत्र से थे। अगर आप हरेन पांड्या का केस देखें तो वो आरोपी भी उन्हीं के क्षेत्र से था। इसके अलावा आईएसआईएस के 12 आतंकी भी उन्हीं के संसदीय क्षेत्र से पकड़े गए थे।’
भाजपा नेता ने कहा कि भारत के मुस्लिम पीएम मोदी से नहीं डरते बल्कि वो औवेसी से डरते हैं। उन्होंने मांग की एनआरसी हैदराबाद में लागू किया जाए और उन सभी मुस्लिमों को बाहर किया जाए जो हैदराबाद के नहीं हैं। तेलंगाना भाजपा विधायक टी राजा ने आगे कहा कि असली मुस्लिम देश के विकास के लिए नरेंद्र मोदी के साथ हैं। औवेसी को मोदी का नाम इस्तेमान करना बंद कर देना चाहिए।