BJP Mahsi MLA Sureshwar Singh: बहराइच में हुई हिंसा मामले में यूपी में सरकार चला रही बीजेपी की अच्छी-खासी किरकिरी होती दिख रही है क्योंकि बीजेपी के ही विधायक सुरेश्वर सिंह ने पार्टी के एक नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है। सुरेश्वर सिंह महसी सीट से विधायक हैं। याद दिलाना होगा कि बहराइच हिंसा में गोली लगने से राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी।
बहराइच हिंसा को लेकर सोशल मीडिया से लेकर अखबारों में भी राजनीतिक बयानबाजी काफी तेज है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि बहराइच हिंसा में बीजेपी का हाथ है और बीजेपी के लोगों ने बहराइच में जानबूझकर दंगा कराया है। इस मामले में पुलिस 70 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
क्या कहा है विधायक ने?
सुरेश्वर सिंह ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विधायक का कहना है कि जब वह कुछ अन्य लोगों के साथ प्रतिमा विसर्जन यात्रा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के शव को लेकर पोस्टमार्टम हाउस जा रहे थे तो अर्पित श्रीवास्तव और उसके साथ शामिल लोगों ने उनके काफिले पर पत्थरबाजी और फायरिंग की।
बीजेपी के विधायक के द्वारा अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के बाद राजनीतिक माहौल बेहद गर्म हो गया है।
विधायक ने एफआईआर में कहा है कि अर्पित श्रीवास्तव और अन्य आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की नीयत से पत्थर फेंके थे और यह घटना रात 8 से 10 बजे से बीच की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और इसके लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
अर्पित श्रीवास्तव के अलावा एफआईआर में अनुज सिंह रैकवार, शुभम मिश्रा, कुशमेंद्र चौधरी, मनीष चंद्र शुक्ल, पुंडरीक पांडेय(अध्यापक श्रावस्ती), सुधांशु सिंह राणा और कुछ अज्ञात लोगों के नाम शामिल हैं।
इस बीच समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय बहराइच जाना चाहते थे लेकिन योगी आदित्यनाथ सरकार ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया है। समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि नेता विरोधी दल को जिले में जाने की अनुमति दी जानी चाहिए।
धीरे-धीरे सामान्य हो रहा माहौल
महाराजगंज में 8 दिनों के बाद अब माहौल धीरे-धीरे सामान्य होता दिखाई दे रहा है। चौक-चौराहों पर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है। हिंसा के बाद कई दिनों तक इलाके में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा लेकिन अब आम जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है।
पुलिस ने तमाम इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है और कहा है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
