जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस में हर रोज शराब की बोतलें, इस्तेमाल किए गए कंडोम, सिगरेट बीड़ी की संख्या बताने का दावा करने वाले बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा आरएसएस के हिंदू जागरण मंच और भारतीय मजदूर संघ से जुड़े हुए हैं। अलवर के रामगढ़ असेंबली सीट से चुने गए ज्ञानदेव अपने छात्रजीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के भी सदस्य रह चुके हैं। द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में आहूजा ने कहा, ”मैं 1958 से ही आरएसएस से जुड़ा हुआ हूं। मैं आरएसएस से प्रभावित मैगजीन पांचजन्य और ऑर्गेनाइजर के लिए विज्ञापन भी इकट्ठा करता था।।”
READ ALSO: BJP MLA ने कहा- सेक्स और ड्रग्स का गढ़ है JNU, रोज मिलती हैं 3000 बीयर कैन और कंडोम
एक अक्टूबर 1950 को राजस्थान के बीवार शहर में जन्मे आहूजा 12वीं तक पढ़े हैं। पूर्व में वे पत्रकार भी रह चुके हैं। फिलहाल बंद हो चुके साप्ताहिक ‘मत सम्मत’ के वे मैनेजिंग एडिटर रहे हैं। जब बीजेपी विधायक से उनके जेएनयू से जुड़े बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”मेरी कही गई बातों पर विवाद हो गया है, लेकिन मैं उस पर कायम हूं। मैं निजी तौर पर सात्विक भोजन और सात्विक जीवन शैली का पालन करता हूं।” बता दें कि आहूजा सबसे पहले 1998 में बीजेपी के टिकट पर राजस्थान विधानसभा के लिए चुने गए थे। वे 2003 में हार गए। दोबारा से 2008 और 2013 में बीजेपी के टिकट पर ही चुने गए। अपनी मूंछों के लिए मशहूर आहूजा का स्थाई निवास अलवर क तिजारा रोड पर है। बीते साल बीबीसी की एक स्टोरी में आहूजा ने कहा था कि वे अपने इलाके में काम करने वाले गोरक्षा समिति के लोगों को पैसे देते हैं।
READ ALSO:JNU में 3000 कंडोम मिलने का दावा करने वाले BJP MLA की फजीहत, लोग बोले- इन्हें बनाओ HRD मंत्री

