बीजेपी साल 2015-16 में भले ही बिहार और दिल्‍ली विधानसभा चुनाव हार गई, लेकिन उसकी मातृ संस्‍था राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ (RSS) के लिए यह साल बेहद अच्‍छा रहा। दिल्‍ली प्रांत के सह संघचालक आलोक कुमार ने बताया कि 1925 में स्‍थापना के बाद से अब तक 2015-16 RSS के लिए सबसे अच्‍छा साल रहा है। इस वर्ष संघ ने 3644 स्‍थानों पर 5527 नई शाखा लगाईं। 2015-16 में RSS ने देशभर में 36,867 जगहों पर 56,859 शाखा लगाईं।

Read Also: संघ नेताओं के ‘भड़काऊ’ बयानों की राज्यसभा में निंदा

आलोक कुमार ने बताया कि 2012 के बाद से RSS ने तेजी के साथ प्रगति की है, जिससे हम बेहद खुश हैं। उन्‍होंने बताया कि बीते 3 सालों में RSS ने देशभर में 5161 जगहों पर 10143 नई शाखा शुरू कीं। हैरानी की बात यह है कि RSS ने दिल्‍ली में भी अप्रत्‍याशित सफलता हासिल की है, जहां बीजेपी को आम आदमी पार्टी ने बड़े अंतर से हराया। राजधानी में संघ की शाखाओं की संख्‍या 1780 से बढ़कर 1898 हो गई है। दिल्‍ली में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

Read Also: जेएनयू से लेकर आतंकवाद और आरक्षण हिंसा पर हुआ संघ मंथन