बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है। पिछले कुछ दिनों में पार्टी द्वारा कई राज्यों में बड़ी बैठकें की जा चुकी हैं। इन बैठकों के जरिए पार्टी के अंदर भी बड़े बदलाव किए जा रहे हैं और केंद्र में होने जा रहे मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत भी मिल रहे हैं। अब इसी कड़ी में पार्टी ने 10 राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यों का ऐलान कर दिया है।
बीजेपी बैठक में क्या हुआ?
बताया जा रहा है कि शनिवार को दिल्ली में बीजेपी की एक हाई लेवल बैठक हुई थी। इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिस्सा लिया था। बैठक के बाद बताया गया है कि पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्यों का ऐलान किया है। इस लिस्ट में सुरेश कश्यप, संजय जायसवाल, विष्णुदेव साय, धरमलाल कौशिक, अश्विनी शर्मा, बंदी संजय कुमार, सोमवीर राजू, दीपक प्रकाश, किरोणी लाल मीरा, सतीश पूनिया के नाम शामिल हैं।
जानकारी ये भी मिल रही है कि इस बैठक के दौरान बीजेपी ने आगामी लोकसभा पर मंथन किया है, इसके अलावा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि चुनावी मौसम में हर तरह के समीकरण साधते हुए कई बदलाव किए जा सकते हैं।
क्रोनोलॉजी समझिए, तैयारी बड़ी
वैसे इससे पहले पार्टी ने कई राज्यों के लिए अपने प्रभारी का ऐलान कर दिया था। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की कमान भूपेंद्र यादव को सौंपी गई तो वहीं तेलंगाना की जिम्मेदारी प्रकाश जावड़ेकर को मिली। इसी तरह चुनावी राज्य राजस्थान की कमान प्रह्लाद जोशी को दी गई, और छत्तीसगढ़ पर नजर रखने का काम ओम प्रकाश माथुर को दिया गया।
अब बीजेपी का ये ताबड़तोड़ एक्शन इसलिए मायने रखता है क्योंकि कुछ दिन पहले ही कुछ राज्यों में अध्यक्ष भी बदले गए हैं। झारखंड की जिम्मेदारी बाबूलाल मरांडी को सौंपी गई है तो वहीं जी. किशन रेड्डी को तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। इसी कड़ी में डी. पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश का जिम्मा सौंप दिया गया है। ये अचानक हुए बदलाव बताने के लिए काफी हैं कि 2024 की तैयारी शुरू कर दी गई है।