केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सीटी रवि ने याद दिलाया कि कर्नाटक भी भारत का ही हिस्सा है। दरअसल, कल यानी सोमवार (19 दिसंबर) को स्मृति ईरानी ने ‘ईधागा’ ऐप लॉन्च किया। उस ऐप की मदद से बुनकर धागे की खरीद के साथ-साथ और भी कई काम कर सकते हैं। ऐप को शुरुआत में हिंदी, इंग्लिश और तेलगू में लॉन्च किया गया। बताया गया कि आने वाले वक्त में तमिल, बंगाली, उड़िया, उर्दू और असम में भी उसे लाया जाएगा। लेकिन ऐप को कन्नड़ में लाने के लिए कोई बात नहीं की गई थी। इसको लेकर ही सीटी रवि ने ट्वीट किया। सीटी रवि कर्नाटक से बीजेपी विधायक हैं। सीटी रवि ने लिखा, ‘स्मृति ईरानी जी को याद दिलाना चाहूंगा कि कर्नाटक भी भारत का ही हिस्सा है। कृपया ईधागा को जल्द से जल्द कन्नड़ में भी लॉन्च करें। काम के लिए पहले से शुक्रिया।’ रवि के ट्वीट को पढ़कर ईरानी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि वह जरूर ऐसा करेंगी।

गौरतलब है कि पहले स्मृति ईरानी के कंधे पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) की जिम्मेदारी थी। बाद में वह मंत्रालय प्रकाश जावड़ेकर को सौंपा गया और स्मृति ईरानी को कपड़ा मंत्रालय दिया गया। इसे ईरानी के ‘डिमोशन’ के तौर पर देखा जा रहा था। लोगों ने माना था कि यह फेरबदल इसलिए किया गया क्योंकि स्मृति ईरानी आए दिन किसी ना किसी विवाद में पड़ जाती थीं।

14 जून को स्मृति ईरानी की बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी से भी भिड़त हो गई थी। दोनों के बीच विवाद ‘DEAR’ शब्द को लेकर हुआ था। दरअसल, अशोक चौधरी ने ट्वीट करके स्मृति ईरानी से जानना चाहा था कि वह नई शिक्षा नीति को कब ले लागू करेंगी। इस ट्वीट में उन्होंने डीयर का इस्तेमाल किया था। इसपर स्मृति ईरानी को गुस्सा आ गया।

अशोक चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘डीयर स्मृति ईरानी जी, हम लोगों को नई शिक्षा नीति कब से मिलेगी ? आपका साल 2015 का कलेंडर कब खत्म होगा।’ सवाल के जवाब में स्मृति ने लिखा, ‘अशोक चौधरी, महिलाओं को डीयर कहकर कब से संबोधित करने लगे।’