BJP Warning To Party Workers: बीजेपी इस बार अंबेडकर जयंती को बड़े स्तर पर मनाने की तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में बीआर अंबेडकर सम्मान अभियान की राष्ट्रीय कार्यशाला में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए थे, उनके साथ संगठन महासचिव बी एल संतोष भी आए थे। अब बताया जा रहा है कि उस बैठक में बीएल संतोष ने भाजपा नेताओं को, तमाम कार्यकर्ताओं को सख्त संदेश दिया है।

बीएल संतोश ने क्या चेतावनी दी?

बीएल संतोष ने दो टूक कहा है कि भाजपा नेताओं को विवादित बयान देने से बचाना है, किसी भी तरह से अनावश्यक बयानबाजी नहीं करनी है, पार्टी की जो लाइन है, उसी के मुताबिक अपने बयान देने हैं।

चेतावनी क्यों देनी पड़ी?

बीएल संतोष को यह चेतावनी भी इसलिए देनी पड़ी क्योंकि बी आर अंबेडकर, संविधान और आरक्षण को लेकर पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कई भाजपा नेताओं ने विवादित बयान दे दिए थे, यहां तक कहा था कि संविधान में संशोधन किए जाएंगे। अब विपक्ष ने इस बात का पूरा फायदा उठाया और नेरेटिव सेट कर दिया कि अगर बीजेपी को 370 से ज्यादा सीटें दी गईं, उस स्थिति में संविधान को बदल दिया जाएगा। इसी वजह से उस चुनाव में बीजेपी को दलितों का, पिछड़ों का वोट कुछ कम मिला था, पार्टी बहुमत से भी दूर रह गई थी।

राहुल गांधी ने क्यों उठाया ओबीसी का मुद्दा?

उदाहरण के लिए लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान लल्लू सिंह ने कहा था कि केंद्र में सरकार तो 275 सांसदों के दम पर भी बन जाएगी, लेकिन अगर संविधान में कुछ बदलाव करने हैं तो उसके लिए अधिक सांसदों की जरूरत पड़ेगी।

अंबेडकर जयंती पर बीजेपी क्या करेगी?

कुछ दूसरे नेताओं ने भी संविधान बदलने की बात अपने बयानों में कही थी, इसी का बीजेपी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ और समय रहते डैमेज कंट्रोल भी नहीं हो पाया। अब बीजेपी ने अपने सबक ले लिए हैं, पार्टी हाईकमान ने साफ कर दिया है कि ऐसे मुद्दों पर विवादित बयान देने से बचना है। इसी कड़ी में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती को पार्टी बड़े स्तर पर मानने वाली है। मंगलवार को राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन भी इसी वजह से किया गया था, बताया जा रहा है कि प्रदेश स्तर पर ऐसी कई और कार्यशाला आयोजित की जाएंगी। वैसे कांग्रेस भी अब दलितों को लुभाने में लग चुकी है। प्लान जानने के लिए इस खबर का रुख करें