दमन में एक भाजपा नेता और महिला कॉरपोरेटर में जबरदस्‍त मारपीट हो गई। एक सीसीटीवी फुटेज से यह बात सामने आई है।  फुटेज में पटेल महिला कॉरपोरेटर को पैरों से मारते दिखाई देते हैं।

वीडियो में पटेल महिला को खींचते हुए भी दिखाई देते हैं। इसके बाद महिला भी उसी अंदाज में जवाब देते दिखाई देती है। वह उसे थप्‍पड़ मारती है और पैरों से भी मारती दिखाई देती है। वहां मौजूद भाजपा नेता दोनों को शांत करने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं।

महिला के साथ इस तरह का व्यहार करने वाले बीजेपी लीडर का नाम नवीन पटेल है। बता दें कि पटेल दलवाड़ा के भाजपा नेता हैं और महिला सिंपल कटेला दमन नगर निगम की सदस्‍य है।
बताया जाता है कि यह सीन एक होटल का है। उस होटल में भाजपा नेता संगठन में बदलाव को लेकर मीटिंग कर रहे थे।
कटेला ने घटना की शिकायत पुलिस में भी दर्ज करवाई है।