संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में हुई हिंसा की देशभर में चर्चा है। सीएए पर बीजेपी नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई है। कर्नाटक में बेंगलुरू ज्योति निवास गर्ल्स कॉलेज में सीएए का विरोध कर रहे छात्रों पर बीजेपी नेता को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने खुलेआम धमकी दे डाली। उन्होंने छात्रों से कहा कि वह सीएए का समर्थन करें वर्ना जेएनयू की तरह पीटे जाओगे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बीजेपी नेता छात्रों को कथित तौर पर डराते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

वीडियो में हस्ताक्षर न करने वाले छात्रों के खिलाफ ‘पाकिस्तान जाओ’ के नारे लगाए जा रहे हैं। इसके साथ नेता छात्राओं से कह रहे हैं कि हस्ताक्षर ने करने पर उनका हाल भी जेएनयू और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के छात्रों की तरह ही होगा।’ एक छात्र ने इस पूरी घटना पर प्रतिक्रिया भी दी है। छात्र ने कहा है कि ‘बीजेपी के कुछ नेताओं ने हमारे कॉलेज के बाहर कुछ पोस्टर लगाए और हमें उस पर जबरन हस्ताक्षर करने के लिए कहा गया।’ वहीं कुछ वीडियो में बीजेपी कार्यकर्ताओं को सीएए के समर्थन में नारे लगाते हुए देखा जा सकता है।

छात्राओं ने दावा किया कि हस्ताक्षर न करने पर बीजेपी नेताओं ने कहा कि हम लोग भारतीय नागरिक नहीं हैं क्योंकि हम सिर्फ अपने बारे में ही सोच रहे हैं न कि सीएए के बारे में।’ हालांकि छात्रों और नेताओं के बीच बढ़ती बहस के बीच मौके पर पुलिस पहुंची तो मामला शांत हुआ। फैकल्टी मेंबर ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों और स्थानीय पुलिस की मदद से मामले को मौके पर ही शांत कर लिया गया।’

बता दें कि सीएए के बारे में स्थिति साफ करने को लेकर पार्टी जन जागरण अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत लोगों से सीएए के समर्थन वाले पोस्टर में हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं। पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सांसद, एमएलए इस अभियान को चला रहे हैं।