ऐसा बहुत ही कम होता है कि सत्ता दल और विपक्ष के नेता किसी एक बात पर सहमत हो। एक दूसरे की तारीफ करें और अपने दलगत मतभेदों को भुला दें। हाल ही कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा और भाजपा के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के बीच कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में संजय झा ने अपनी आवाज में रिकॉर्ड एक गाने की वीडियो को अपलोड किया। वीडियो की शुरुआत में कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा कहते हैं, ‘मैं यह गाना कांग्रेस पार्टी के जो मेरे मित्र हैं और सदस्य हैं, हताश न हो, निराश न हो… कल हमारा है।’

इसके बाद संजय झा संजय दत्त की फिल्म हमराज का गीत ‘ना मुंह छिपा के जियो और न सिर झुका के जियो… गमों का दौर भी आए तो मुस्कुरा के जियो…’ गाते दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता संजय झा अपने गाने के अंत में ‘जय हिंद’ का नारा लगाते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं।


वीडियो को 1.25 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इसी वीडियो पर भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी कांग्रेस प्रवक्ता की खुले दिल से तारीफ की। बग्गा ने अपने ट्वीट में लिखा कि राजनीतिक मतभेदों को छोड़ दे तो आप बहुत अच्छा गाते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा नेता के इस ट्वीट पर उनका आभार जताया।

संजय झा ने ट्वीट कर लिखा, ‘बहुत धन्यवाद, तेजिंदर। हौंसलाअफजाई के लिए बहुत शुक्रिया, मेरे दोस्त। निश्चित रूप से हम अलग विचारधारा वाले दल के सदस्य हों लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम हंस नहीं सकते और एक दूसरे के साथ गर्मजोशी से बातचीत नहीं कर सकते।’

मालूम हो कि तेजिंदर दिल्ली भाजपा इकाई के प्रवक्ता है। हाल ही में भाजपा प्रवक्ता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को उनके दफ्तर का बिजली का बिल भरने के लिए 2 डॉलर की मदद को भेजने को लेकर सुर्खियों में थे। इससे पहले उन्होंने वेब सीरिज सेक्रेड गेम में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए अनुराग कश्यप के खिलाफ 20 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराई थी। बग्गा ने एफआईआर की कॉपी के अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट भी किया था।