कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर द्वारा हाल ही में यह बयान दिया गया कि ‘हिंदुवाद का तालिबानीकरण’ शुरू हो गया है। थरूर के इस बयान पर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पलटवार किया है। स्वामी ने कहा है कि थरूर के लिए पाकिस्तान ज्यादा सही रहेगा, क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड भी वहां रहती है। दरअसल, थरूर ने यह कहा था कि उनको बोला जा रहा है कि वह पाकिस्तान में जाकर रहें। थरूर ने कहा, ‘उनको यह अधिकार किसने दिया है कि वह यह फैसला करें कि मैं उनके जैसा हिंदू हूं या नहीं या मेरे पास भारत में रहने का अधिकार नहीं है? उन्होंने हिंदुवाद का तालिबानीकरण शुरू कर दिया है।’

उनके इस बयान पर स्वामी से जब सवाल किया गया, तब बीजेपी सांसद ने कहा, ‘नहीं, नहीं… तालिबान आपको छोड़कर जाने के लिए दबाव बनाता है। हम उन्हें यहां से जाने के लिए दबाव नहीं बना रहे। हम केवल उन्हें सुझाव दे रहे हैं… जैसा कि उनकी पहले से ही पाकिस्तानी गर्लफ्रेंड है तो पाकिस्तान उनके लिए ज्यादा लाभकारी रहेगा। वह पाकिस्तान में ज्यादा आराम से रहेंगे, क्योंकि वह खुद को हिंदू जरूर बताते हैं, लेकिन वे कभी अपनी हिंदू पत्नी के लिए नहीं खड़े हुए।’

बीजेपी सांसद ने आगे कहा, ‘उनकी पत्नी का अप्राकृतिक तरीके से निधन हुआ था, हो सकता है कि किसी न किसी तरह से उनका इस केस से कोई लिंक भी हो, जिसे हम ट्रायल में पता करेंगे। जब वह अपनी हिंदू पत्नी के लिए तक नहीं खड़े हुए तो उन्हें हिंदू और मुस्लिमों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए। हम यह कह रहे हैं कि जिस तरह के बयान वह लगातार दे रहे हैं, उससे पाकिस्तान को ही फायदा हो रहा है। सांसद होने के बाद भी वह भारत के लिए खतरनाक बातें कह रहे हैं, तो हम केवल यह कह रहे हैं कि वह पाकिस्तान में ही जाकर क्यों नहीं रहने लगते। हम उनकी नागरिकता नहीं छीनेंगे, क्योंकि वह भारतीय पैदा हुए हैं, तो हम ऐसा नहीं कर सकते। हम केवल एक सलाह दे रहे हैं।’