भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते रहते हैं। अब उनका एक ताजा ट्वीट फिर से चर्चा में हैं। दरअसल मोदी सरकार का दावा है भारतीय अर्थव्यवस्था दुनियाभर में तेजी के साथ बढ़ रही है। वहीं भाजपा नेता सुब्रमण्मय स्वामी ने इस दावे पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं है।
उन्होंने शनिवार(4 मई) को एक ट्वीट में कहा, “मोदी और वित्त मंत्री ऐसा क्यों कहते रहते हैं कि “भारतीय अर्थव्यवस्था सबसे तेजी से बढ़ रही है” जबकि ऐसा नहीं है? 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के दावे फर्जी थे। इस तरह के झूठे दावे भारत की वैश्विक साख को ठेस पहुंचाते हैं। मैं लेख लिखकर इसका सच बताउंगा।”
बता दें कि जिस तरह से सुब्रमण्यम स्वामी भाजपा सरकार पर निशाना साधते रहते हैं, उसके चलते सोशल मीडिया पर भाजपा आईटी सेल द्वारा उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। इसको लेकर सुब्रमण्यम स्वामी कई बार सवाल भी खड़े कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ होने वाले ट्वीट पर उन्होंने बीते दिनों एक ट्वीट में कहा था कि पीएम मोदी के पास अंधभक्त एम्प्लॉई हैं जो पैसे के बदले में मुझे अपशब्द वाले ट्वीट करते हैं, और वहीं मैं अपने ट्वीट खुद करता हूं। यहीं मुझमें और उनमें फर्क है।
23 मई को पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने एक ट्वीट में लिखा था, “ट्विटर पर मोदी और मेरे बीच अंतर यह है कि उन्होंने हिरेन जोशी को अंधभक्तों और गंधभक्तों जैसों को पैसे देकर मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ अपशब्द देने के लिए रखा हुआ है। जबकि मैं खुद ट्वीट करता हूं और खुद को एक दायरे में सीमित रखता हूं।”
इसके अलावा सुब्रमण्मय स्वामी अर्थव्यवस्था और चीन मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरते रहते हैं। पिछले महीने सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था, “भाजपा 2024 के इंडिया शाइनिंग वाले हाल की तरफ बढ़ रही है, क्योंकि अर्थव्यवस्था में घोर विफलता है। इसके साथ ही केंद्र यह नहीं मानता कि चीन ने हमारे क्षेत्र के 4000 वर्ग किमी को हथिया लिया है।” चीन की गतिवधियों को लेकर स्वामी अक्सर मोदी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।