बीजेपी नेता और पटना साहिब से लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा राजस्थान उपचुनाव के बाद की गई ‘तीन तलाक’ वाली टिप्पणी पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो को पसंद नहीं आई थी। उन्होंने सिन्हा पर हमला करते हुए कहा था कि उन्हें बीजेपी को तीन तलाक दे देना चाहिए। सुप्रियो के इस बयान पर अब सिन्हा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वह अभी बच्चे हैं और उनमें जोश है, लेकिन जिस स्तर की वह चापलूसी कर रहे हैं वह काफी दुखदायी है। दरअसल, राजस्थान में हुए उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद शत्रुघ्न ने ट्वीट कर कहा था, ‘राजस्थान बीजेपी को तीन तलाक देने वाला पहला राज्य बन गया है।’ उनके इस ट्वीट पर सुप्रीयो ने कहा था, ‘मैं सिन्हा जी से पूछना चाहता हूं कि अगर वह बीजेपी को इस कदर नापसंद करते हैं तो रोज पार्लियामेंट क्यों आते हैं? वह ऐसी स्थिति क्यों पैदा करते हैं जहां किसी दूसरे को उनसे ‘खामोश’ कहना पड़े? जो कुछ भी ड्रेसिंग रूम में होता है वह वहीं रहना चाहिए। बीजेपी को तीन तलाक दे दीजिए और छोड़ दीजिए पार्टी।’
जी न्यूज के मुताबिक सुप्रियो के इस बयान पर सिन्हा ने कहा कि बाबुल के पैदा होने के पहले से वह राजनीति में हैं और उस वक्त से फिल्म जगत में हैं जब बाबुल ने इसके बारे में सोचा भी नहीं होगा। सिन्हा ने कहा, ‘सुप्रियो को यह सोचना चाहिए कि वह किसे और क्यों खामोश रहने के लिए कह रहा है।’ पटना साहिब से सांसद सिन्हा ने कहा कि वह सत्ताधारियों को खुश करने की सुप्रियो की ललक को समझते हैं, क्योंकि उन्हें एक मंत्रालय का प्रभार भी दिया गया है, हालांकि जो ना के बराबर ही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाबुल को हास्ट राजनीति के बारे में समझना चाहिए,अगर हम देश में क्या हो रहा है इसे लेकर हसेंगे नहीं तो रोते-रोते मर जाएंगे। साथ ही साथ सिन्हा ने सुप्रियो को चापलूसी की राजनीति ना करने की भी हिदायत दे डाली। उन्होंने कहा कि लोग दुखा औह आहत महसूस कर रहे हैं, ऐसे में चापलूसी की राजनीति नहीं चलेगी।
