केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रताप सारंगी ने मंगलवार को ओडिशा सरकार के राज्य के तीन शहरों में नए साल के दिन रात 1 बजे तक दुकानों और बार में भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL) की “जनहित” में बिक्री के निर्णय की निंदा की। उन्होंने कहा कि यह गलत परंपरा है और समाज पर बुरा असर डालेगी। वह राज्य के बालासोर से सांसद हैं। कहा, “शराब हमारे देश को नष्ट कर रही है।”
भुवनेश्वर, कटक और पुरी में खुलीं दुकानें : एक अधिसूचना में आबकारी विभाग ने कहा था कि “जनहित” में सरकार भुवनेश्वर, कटक और पुरी की दुकानों और बार में भारतीय निर्मित विदेशी शराब (IMFL)की बिक्री की अवधि में रात एक बजे तक की छूट देगी। इससे लोगों को सुविधा होगी। आबकारी विभाग का मानना था कि नए वर्ष का जश्न मना रहे लोगों में देर तक इसकी डिमांड रहती है।
Hindi News Today, 1 January 2020 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कहा बच्चे बन रहे नशे के आदी: सारंगी ने भुवनेश्वर में मीडिया को बताया, “बिना लाइसेंस के दुकानों की जांच नहीं की जा रही है। मंदिरों और स्कूलों के पास दुकानें चल रही हैं। बच्चे नशे के आदी हो रहे हैं। इसे तत्काल रोका जाना चाहिए।” कहा कि सरकार को इस तरफ तत्काल ध्यान देना चाहिए। ऐसा नहीं किए जाने से राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं। इसको रोकने के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए।
राज्य में शराब बंदी को लेकर काफी समय से लोग कर रहे आंदोलन : ओडिशा में शराब बंदी को लेकर काफी समय से लोग आंदोलन कर रहे हैं। इसकी वजह से कई बार सड़कों पर लोगों ने निकलकर शराब बिक्री बंद करने और दुकानों का लाइसेंस रद करने की मांग की थी, लेकिन अभी तक सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया। लोगों का कहना है कि शराब की दुकानों के आसपास अपराधों में तेजी आ रही है।

