केंद्र सरकार ने ब्रांडेड आटे, दाल समेत अन्य खाद्य पदार्थों पर जीएसटी का ऐलान किया है। इसके बाद विपक्ष हमलावर हो गया है और एक बार फिर महंगाई के मुद्दे पर केंद्र को घेर रहा है। इस पर चल रही एक टीवी डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया और कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस दौरान जब दोनों के बीच पर्सनल कमेंट शुरू हुए तो, एंकर को ऑडियो बंद करवानी पड़ी।
सोमवार (18 जुलाई, 2022) से जीएसटी की नई दरें लागू कर दी गई हैं। इस पर चल रही बहस के दौरान पहले सुप्रिया श्रीनेत ने गौरव भाटिया को शटअप कहकर चुप करवाने की कोशिश की और फिर बीजेपी प्रवक्ता ने उन पर पत्रकारिता के दौरान कांग्रेस की दलाली करने का आरोप लगाया।
डिबेट में गौरव भाटिया ने कहा, “जब तथ्यों पर बात होती है, प्रश्न पूछे जाते हैं तब दूसरे पैनलिस्ट को शटअप कहना, हो सकता है कांग्रेस पार्टी का चरित्र हो। हमें तो नहीं सिखाया गया।”
इस दौरान, कांग्रेस प्रवक्ता ने बीच में बोलना शुरू किया और कहा कि आपका चाल-चरित्र क्या है वो तो पूरी दुनिया ने देखा है, हमें मत बताइए। इसके बाद गौरव भाटिया ने कहा, “ये वो पत्रकार हैं जो दलाली कर रही थीं कांग्रेस की।”
बीजेपी प्रवक्ता की इस बात पर एंकर अंजना ओम कश्यप भड़क गई और सभी पैनलिस्ट की ऑडियो बंद करवा दी। इसके बाद उन्होंने उनसे आग्रह करते हुए कहा कि निजी कमेंट या अपशब्दों का इस्तेमाल मत कीजिए। अंजना ने कहा कि अगर ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया गया तो बच्चों को टीवी डिबेट देखने से भी रोका जाने लगेगा।
गौरव भाटिया ने कांग्रेस सरकार में गैस सिलेंडर के दाम का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय गैस सिलेंडर 1241 रुपए था और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से जब सवाल किया जाता था तो वो कहते थे कि पैसा पेड़ों पर नहीं लगता है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि 9 करोड़ लोगों तक गैस सिलेंडर पहुंचे। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि किसी ने अगर 9 करोड़ जनता तक गैस सिलेंडर पहुंचाए हों तो बता दें। इससे पहले सुप्रिया श्रीनेत ने गौरव भाटिया को शटअप कहकर चुप करने की कोशिश की थी, जिस पर गौरव भाटिया भड़क गए थे।