गुजरात निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को भारी सफलता मिली है। सत्तारूढ़ बीजपी ने राज्य के सभी छह नगर निगमों अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर में 576 में से 483 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रखी। इसको लेकर आज तक के शो “हल्ला बोल” में चर्चा हो रही थी। इस दौरान भाजपा नेता गौरव भाटिया और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा “हम पर राम की कृपा है। कोई खड़ा नहीं हो सकता हमारे सामने और कोई आयेगा तो बजरंगबाली का गदा उस गधे को ज़रूर ठीक कर देगा।” इसपर वारिस पठान ने जवाब देने की कोशिश की लेकिन खराब नेटवर्क की वजह से उनका वीडियो गायब हो गया। इस दौरान गौरव भाटिया लगातार ‘गणपती बाप्पा मोरया’ चिल्लाते रहे। भाटिया ने पठान से कहा “भैया आपका वीडियो भी चला गया, जनता से कनैक्शन कट गया।”
भाटिया ने कहा “थोड़ा सैटलाइट घुमाओ, संप्रदायक राजनीति की सैटलाइट घुमाओ। विकास की बात करो गुजरात मॉडल से सीखो, पीएम मोदी से सीखो ईमानदारी की मूर्ति हैं वो।” इसपर अनकार ने कहा “सिग्नल कट जाएगा तो भाटिया जी आपसे ही पूछा जाएगा कि ये कैसा डिजिटल इंडिया है।” इसपर बीजेपी नेता ने कहा “ये कोई बड़ी बात नहीं है कि ये बांग्लादेश में न बैठे हो। रोहिंग्या से इन्हें बहुत प्यार है।”
बता दें गुजरात निकाय चुनाव में काउंटिंग पूरी होने पर सभी 6 मनपा यानी अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर और भावनगर में भाजपा को बहुमत मिला। भाजपा ने इन शहरो में 489 यानी 85% और कांग्रेस ने 46 यानी 8% सीटें जीतीं, लेकिन चौंकाने वाले नतीजे अहमदाबाद और सूरत से आए। अहमदाबाद में ओवैसी की पार्टी AIMIM के 7 पार्षद चुने गए। वहीं, सूरत में पहली बार आम आदमी पार्टी के 27 पार्षद जीतकर आए।

