Anil Vij Latest Controversy: बीजेपी के द्वारा जारी किए गए कारण बताओ नोटिस के जवाब में हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा है कि वह पार्टी को नोटिस का जवाब जल्द ही भेजेंगे। बताना होगा कि सोमवार को हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की ओर से जारी किए गए कारण बताओ नोटिस में कहा गया था कि विज ने पार्टी के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के खिलाफ बयान दिए हैं और यह पार्टी के नीति तथा आंतरिक अनुशासन के खिलाफ है।
नोटिस में कहा गया था कि आपने यह जानते हुए भी इस तरह की बयानबाजी की कि इससे पार्टी को नुकसान होगा और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। नोटिस में कहा गया था कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार आपको यह नोटिस जारी किया गया है और आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप तीन दिन में इस विषय पर अपना लिखित स्पष्टीकरण दें।
नोटिस को लेकर पत्रकारों के सवाल के जवाब में अनिल विज ने कहा, ‘मैं बेंगलुरु से लौटा हूं। मैं घर जाऊंगा, ठंडे पानी से नहाऊंगा, रोटी खाऊंगा, बैठ कर जवाब लिखूंगा और इसे हाईकमान को भेजूंगा।’
अपने बयानों को लेकर तीन दिन के अंदर दें जवाब, BJP ने अनिल विज को जारी किया कारण बताओ नोटिस
अपने अलग अंदाज और बेबाक शैली के लिए पहचाने जाने वाले अनिल विज ने कुछ दिन पहले सरकार के बाद संगठन के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया था। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ तीखे बोल बोलने वाले अनिल विज ने प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर हमला किया था। अनिल विज ने कहा था कि मोहनलाल बड़ौली पर धारा 376डी (गैंगरेप) के तहत आरोप हैं और इसलिए बड़ौली को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
हिमाचल पुलिस ने सबूत न होने के चलते बंद करेगी हरियाणा BJP चीफ के खिलाफ चल रहा रेप केस
सीएम सैनी पर भी बोला था हमला
अंबाला सीट से विधायक विज ने इससे पहले कहा था, “हमारे मुख्यमंत्री कभी भी अपने रथ से नीचे नहीं उतरते। जिस दिन से वे सीएम बने हैं, वे हवा में ही रहते हैं। अगर वे नीचे उतरते तो जनता की पीड़ा सुनते। यह सिर्फ़ मेरी आवाज़ नहीं है, यह सभी विधायकों, सांसदों और मंत्रियों की आवाज है।” अनिल विज ने आरोप लगाया था कि विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने उन्हें हराने की कोशिश की और यहां तक कि उन पर हमला भी करवाया। देखना होगा कि अनिल विज पार्टी के नोटिस का क्या जवाब देते हैं।
क्लिक कर पढ़िए- ‘राहुल जी जीरो चेक कर लीजिए…’ अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर क्यों कसा तीखा तंज?