मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पूर्ण बहुमत मिला है। हालांकि पार्टी ने अभी तक तीनों ही राज्यों के मुख्यमंत्री का ऐलान नहीं किया है। चुनाव के नतीजे आए एक हफ्ते हो चुके हैं लेकिन अभी तक तीनों ही राज्यों में सीएम पद को लेकर कोई तस्वीर साफ नहीं है। सीएम पद को लेकर लोग उत्सुक है। इस बीच अगर पिछले ट्रेंड को देखें तो जब भी बीजेपी ने सीएम पद चुनने के लिए टाइम लिया है, तब उसने नए चेहरे को मौका दिया है।
तीनों राज्यों में बीजेपी को मिला बहुमत
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्यों में बीजेपी को अपने दम पर बहुमत मिला है। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पहले कांग्रेस की सरकार थी और अब बीजेपी सरकार बनाएगी। वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी और पार्टी ने वापसी की है।
2013 में जब तीनों राज्यों के चुनाव के नतीजे आए थे और बीजेपी की सरकार बनी थी, तब तीनों ही राज्यों में तीन दिन के अंदर पार्टी ने सीएम पद के चेहरे का ऐलान कर दिया था। वहीं 2017 में जब बीजेपी की हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सरकार बनी थी, तब तीनों ही राज्यों में पार्टी ने काफी समय बाद मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान किया था। इस दौरान पार्टी ने नए चेहरों को मौका दिया था।
2023 के विधानसभा चुनाव में तीनों ही राज्यों में बीजेपी ने बिना किसी चेहरे के चुनाव में जाने का फैसला किया। तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी है। लेकिन अब पार्टी तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री का चेहरा चुनने में देरी कर रही है। अभी तक पिछले ट्रेंड्स पर नजर डाले, तो लग रहा है कि पार्टी नए चेहरे को मौका देगी। हालांकि मध्य प्रदेश और राजस्थान में पार्टी को पुराने चेहरों को हटाना भी इतना आसान नहीं होगा।
अगले दो दिनों में नाम का ऐलान संभव
हालांकि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी ने पर्यवेक्षकों का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़ के दौरे पर पार्टी के पर्यवेक्षक हैं और वह सीएम के नाम का ऐलान कर सकते हैं। वहीं राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी अगले दो दिनों में सीएम पद को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है।