भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कश्मीर पर बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है कि प्रदेश में गवर्नर रूल की मियाद और बढ़ाए जाने की जरूरत है। उनका कहना है कि राज्यपाल शासन के बाद से राज्‍य में काफी विकास हुआ है। इसके चलते बीजेपी इसे और बढ़ाने के पक्ष में है। जम्मू-कश्मीर में जून में राज्यपाल शासन लगाया था। इसकी मियाद अगले महीने पूरी हो रही है। ऐसे में राज्‍य में ये अटकलें भी लग रही हैंं कि बीजेपी सत्‍ता में वापसी का प्रयास भी कर सकती है।

राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि बीजेपी पूर्व अलगाववादी नेता अब्‍दुल गनी लोन के बेटे सज्‍जाद लोन को सीएम के तौर पर घोषित कर सत्‍ता में लौटने की कवायद कर सकती है। हालांकि, यह आसान नहीं है। इसकी वजह यह है कि लोन के पास केवल दो विधायक हैं। बीजेपी के 25 और पीडीपी के बागियों को मिला कर भी पूरी संख्‍या न्‍यूनतम बहुमत (44) के करीब नहीं पहुंचती है।

संभव है कि बीजेपी आगामी चुनाव के लिए भाजपा अब लोन की पार्टी पीपल्स कॉन्फ्रेंस का दामन थाम सकती है। अटकल है कि दिसंबर में राम माधव इस गठबंधन का ऐलान भी कर दें। बताया जाता है कि राजनीति की मु्ख्यधारा में शामिल एक पूर्व अलगाववादी नेता की मध्‍यस्‍थता से सज्‍जाद और भाजपा नेताओं की मुलाकात भी हो चुकी है।

जून माह में महबूबा मुफ्ती की सरकार से अलग होने के बाद से ही भाजपा राज्य में फिर से सत्ता में दाखिल होने की कोशिशों में लगी दिख रही है। बीते कुछ महीने में कई बार भाजपा राष्ट्रीय महासचिव राम माधव राज्य का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान राम माधव और सज्जाद लोन के बीच कई मुलाकातें होने की बात भी सामने आई है। बीते दिनों माधव ने लोन की पार्टी पीपल्स कॉन्फ्रेंस द्वारा श्रीनगर के मेयर जुनैद मट्टू के सम्मान में होने वाले एक भोज में शामिल होने का न्योता भी स्वीकारा है।