आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर हमला बोला है। आप के उत्तर प्रदेश प्रभारी ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी जो बोलेगी वहीं चुनाव आयोग बोलेगा। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि भाजपा का भोंपू है चुनाव आयोग जो भाजपा बोलेगी वही चुनाव आयोग बोलेगा। जो तुमको हो पसन्द वही बात कहेंगे। तुम दिन को कहो रात तो हम रात कहेंगे।

आप नेता ने अपने ट्वीट के साथ एक समाचार लिंक भी शेयर किया था जिसे उन्होंने बाद में हटा दिया। संजय सिंह के ट्वीट को लेकर कई ट्विटर यूजर ने उनका समर्थन किया तो कुछ ने उनका विरोध भी किया। ‘जय हो’ नाम के एक ट्विटर यूजर(@RamRamjiii) ने लिखा कि उसी चुनाव आयोग का सर्टिफ़िकेट आप ने सम्भाल के रखा है।अभिषेक रंजन (@IamTrueIndian07) नाम के एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि बोलने की आजादी है,इसका ये मतलब नहीं की आप कुछ भी बोले। मैं आपकी बात से असहमअत हूं।

अपने एक अन्य ट्वीट में आप नेता ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि मैंने “जल-जीवन मिशन” में हज़ारों करोड़ के भ्रष्टाचार का खुलासा किया तो आदित्यनाथ जी ने चोरी चुपके IAS अधिकारी सुरेंद्र राम का ट्रांसफ़र कर दिया, इस महाघोटाले में सबको जेल जाना पड़ेगा आदित्यनाथ जी लीपा-पोती से काम नही चलेगा।

गौरतलब है कि हाल ही में आप नेता ने कहा था कि 26 जनवरी को हुए लाल किले हिंसा की साजिश भाजपा ने रची थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि ये तीनों कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट की तरह है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि पहले दिन से कह रहा हूं कि 26 जनवरी की हिंसा के पीछे भारतीय जनता पार्टी की साजिश थी।

बताते चलें कि कुछ ही आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया था कि आने वाले 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आप चुनाव में उतरेगी। जिसके बाद से आप के कई नेता उत्तर प्रदेश में सक्रिय रहे हैं। संजय सिंह को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है।