पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर सीट से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी के सेना पर दिए बयान को लेकर बीजेपी हमलावर नजर आ रही है। बीजेपी ने चन्नी के इस बयान पर कहा है कि ये किसी भी पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता कि वो सेना पर इस तरह की बात करे।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने चन्नी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी अपना दिमाग खो बैठे हैं। एक पूर्व मुख्यमंत्री की इस तरह ओछी बयानबाजी शोभा नहीं देती। इस तरह की बयानबाजी कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है।
पूंछ में वायु सेना के काफिले पर हुआ था आतंकी हमला
आपको बता दें कि बीते शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पूंछ में वायु सेना काफिले पर बीते शनिवार को आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में एक जवान शहीद जबकि चार जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिसको लेकर कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बात करते हुए वायु सेना के काफिले पर हुए हमले को महज एक स्टंटबाजी बताया था। उन्होंने बीजेपी पर ये आरोप भी लगाया था कि ये भाजपा की सोची समझी रणनीति है। बीजेपी लोगों की लाश पर राजनीति करती है। इसके साथ ही चन्नी ने साल 2019 में हुए पुलवामा हमले की ओर भी इशारा करते हुए कहा कि जब भी चुनाव आता है। बीजेपी ऐसी स्टंट करती है।
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस की मानसिकता पर उठाया सवाल
वहीं चन्नी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की घटिया मानसिकता को दर्शता है। इन लोगों 10 साल के कार्यकाल में सेना को मजबूत करने के बजाय दलाली की। जबकि हमने पुलवामा हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की। इन लोगों ने तो संसद हमले के आरोपी को बचाने के लिए रात 2.30 बजे सुनवाई की थी।