बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर हुए एक चुनाव-पूर्व सर्वेक्षण में भाजपा को बहुमत मिलता दिखाए जाने के बाद, पार्टी ने आज कहा कि उसकी ‘लहर सुनामी’ में बदल जाएगी लेकिन साथ ही जोर देकर कहा कि पार्टी आत्मसंतुष्ट नहीं होने वाली।
विपक्षी दल राजद, ने हालांकि सर्वेक्षण के परिणाम को पूरी तरह से खारिज किया।
बिहार भाजपा के प्रमुख सुशील कुमार मोदी ने आज इंडिया टुडे से कहा, ‘‘हम पिछले 25 महीने से कठिन परिश्रम कर रहे हैं। जिस प्रकार की प्रतिक्रिया हमें मिल रही है, मैं कह सकता हूं कि यह लहर है जो सुनामी में बदल सकती है।’’
सर्वेक्षण में भाजपा को बहुत ही कम अंतर से जीत मिलने की बात कही जा रही है, इस संबंध में पूछने पर सुशील ने कहा, ‘‘यह शुरूआती आंकड़े हैं और मुझे लगता है कि चुनाव के करीब आने पर यह और बढ़ेगा।’’
