बीजेपी ने आरोप लगाया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जर्मनी यात्रा के दौरान भारत के दुश्मनों से मुलाकात की। बीजेपी ने शनिवार को सवाल किया कि ऐसे तत्वों के साथ हाथ मिलाकर वह देश के खिलाफ आखिर किस तरह की साजिश रच रहे हैं।
बीजेपी नेता ने दावा किया कि यह पहली बार नहीं है, जब राहुल गांधी ऐसी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त हुए हैं। राहुल गांधी मीर जाफर बन गए हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राष्ट्रीय मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राहुल पर गंभीर आरोप लगाए। भाटिया ने बर्लिन स्थित हर्टी स्कूल की प्रेसीडेंट और प्रोफेसर कॉर्नेलिया वोल के साथ राहुल गांधी की तस्वीर दिखायी। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस नेता के द्वारा जर्मनी में भारत-विरोधी ताकतों से मुलाकात का सबूत है।
भाटिया ने दावा किया कि कॉर्नेलिया वोल सेंट्रल यूरोपियन यूनिवर्सिटी की ट्रस्टी में से एक हैं, जिसे अमेरिका के अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस के ओपन सोसाइटी फाउंडेशन से फंडिंग मिलती है।
‘राहुल की कमान में कांग्रेस इतिहास में दफन हो जाएगी‘
भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी के DNA में भारत का विरोध है। क्योंकि सत्ता पाने की लालसा में वो ऐसी आदतन हरकते करते हैं। जो उनके कृत्य हैं, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि ये भारत के साथ गद्दारी है।
पिछले साल भी बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के सोरोस से फंडिंग हासिल करने वाले संगठनों से संबंध हैं और ये भारत-विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। भाटिया ने आरोप लगाया, ‘‘अगर कोई भारत विरोधी ताकतों से मिलता है और विदेशी धरती से भारत का अपमान करता है, तो वह राहुल गांधी के अलावा और कोई नहीं।’’
जॉर्ज सोरोस और राहुल गांधी दो शरीर एक आत्मा
भाटिया ने कहा, ‘‘जॉर्ज सोरोस और राहुल गांधी दो शरीर हैं, लेकिन एक आत्मा हैं।’’ बीजेपी प्रवक्ता ने सवाल किया कि राहुल गांधी संसद के लगभग हर सत्र के दौरान या उससे पहले विदेश क्यों जाते हैं और भारत के दुश्मनों से मिलते हैं, जो भारत से जलते हैं और उसकी अखंडता पर हमला करते हैं।’
उन्होंने सवाल किया, ‘‘यह किस तरह का भारत-विरोधी एजेंडा है कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी भारत-विरोधी ऐसी ताकतों के साथ हाथ मिला कर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं?’’
भाटिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपनी पिछली विदेश यात्राओं के दौरान भी भारत-विरोधी ताकतों से मुलाकात की थी और अपनी टिप्पणियों से भारत को बदनाम और अपमानित किया था।
भाटिया ने आरोप लगाया कि सोरोस भारत विरोधी बयान देते हैं और भारत में अशांति फैलाने और देश की अखंडता और संप्रभुता पर हमला करने के लिए धन भी देते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जॉर्ज सोरोस भारतीय नहीं हैं; वह एक विदेशी हैं। लेकिन, राहुल गांधी ने संविधान की रक्षा करने की शपथ ली है। भारत के अंदर इन संपोलों का इलाज करने की जरूरत है। देश की जनता इसकी मांग कर रही है।’’
