राजस्थान के बीकानेर में बस और ट्रक की टक्कर का एक दर्दनाक मामला सामने आया है। सोमवार (18 नवंबर) की सुबह हुए इस हादसे (Road Accident) में अब तक 14 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है। वहीं करीब 20 से 25 लोगों के घायल होने की भी जानकारी मिली है। पुलिस के मुताबिक यह बस बीकानेर से जयपुर (Bikaner to Jaipur) जा रही थी। रास्ते में डूंगरगढ़ के नजदीक लखासर में हादसे की शिकार हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। दोनों वाहनों में आग लगने से कई यात्री झुलस भी गए।

बस के परखच्चे उड़ गएः हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। ट्रक को भी खासा नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि कुछ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने शवों को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा।

टक्कर के बाद आग भड़कीः मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में बस का आगे का हिस्सा ट्रक में जा घुसा। टकराने के बाद दोनों वाहनों में आग भी लग गई, इसके चलते कई यात्री बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। हादसा अलसुबह हुआ, इसके चलते ज्यादातर यात्री नींद में थे।

Hindi News Today, 18 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

https://youtu.be/1DifxLL5SAA

हादसे की वजह साफ नहींः फिलहाल हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है। बस की हालत देखकर यह साफ है कि उसकी रफ्तार काफी ज्यादा रही होगी। अंदेशा है कि ड्राइवर ने नींद की झपकी के चलते बस से नियंत्रण खो दिया, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस जांच कर रही है, रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही दर्दनाक हादसा सामने आया था।