बिहार में एक अपराधी के जेल में केक काट कर जन्मदिन मनाने और मटन पार्टी देने का वीडियो सामने आया है। सीतामढ़ी जेल में अपराधी के जन्मदिन मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद से एक बार फिर से बिहार में जेल में नियमों के उल्लंघन को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

घटना के सामने आने के बाद जेल के चार सुरक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार वीडियो में केक काटने वाला शख्स की पहचान पिंटू तिवारी के रूप में हुई है। पिंटू साल 2015 में दरभंगा में दो इंजीनियरों की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। जेल में केक काटने के बाद वह अन्य कैदियों से गिफ्ट भी ले रहा है।

वीडियो में साथी कैदी केक काटने के बाद हैप्पी बर्थडे गाते दिख रहे हैं। आगे जेल में ही दर्जनों कैदी जमीन पर बैठकर मजे से मटन पार्टी करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद पिंटू तिवारी व अन्य कैदी मिठाइयों का मजा ले रहे हैं। इतना ही नहीं बर्डथे सेलिब्रेशन के लिए जेल परिसर में मौजूद पेड़ों पर गुब्बारे भी लगाए गए हैं।


वीडियो से साफ है कि पार्टी के लिए कैटरर्स को जेल में बुलाया गया। इतना ही नहीं विडियो शूट करने के लिए वहां मोबाइल फोन भी उपलब्ध था, जिससे पूरी बर्थडे पार्टी का वीडियो शूट किया गया। सूत्रों का कहना है कि वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से जेल प्रशासन की किरकिरी हो रही है।

जेल आईजी मिशिलेश मिश्रा ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने इस घटना के बारे में जिला प्रशासन से पूरी रिपोर्ट मांगी है। जेल आईजी ने कहा कि जेल के भीतर मोबाइल फोन मिलना गंभीर मामला है। इस मामले की जांच की जाएगी। यह पहला मामला नहीं है कि जब बिहार की जेल में नियमों का उल्लंघन हुआ हो। इससे पहले पिछले साल बिहार की जेलों में तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, चार्जर्स और ड्रग भी मिल चुके हैं।