बिहार में एक कोचिंग टीचर को छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला मुज्जफरपुर के सदर थाना स्थित सिद्धार्थपुरम का है। टीचर का नाम डॉ. शीतल प्रसाद है। आरोप है कि वह कोचिंग के बहाने छात्राओं का यौन शोषण करता था। उसकी गंदी करतूतों की पोल खुद उसके पास पढ़ने आने वाली एक छात्रा ने खोली है।
दरअसल छात्राओं का आरोप है कि शीतल प्रसाद पढ़ाते हुए लड़कियों के जिस्म पर गंदी नजर रखता है। इसी से परेशान होकर दो छात्राओं ने उसे सबक सिखाने की ठान ली। छात्रा रूटीन के मुताबिक कोचिंग के लिए टीचर के घर पहुंची तो पत्नी की गैर-मौजूदगी में वह गंदी हरकतें करना लगा। इस दौरान शीतल प्रासद छात्रा को जबरन छूने लगा। इसके बाद छात्रा ने तुरंत अपने मोबाइल फोन से इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में कैद कर लिया। इस दौरान छात्रा ने विरोध किया और घर के दरवाजे के बाहर खड़ी अपनी सहेली के पास पहुंचकर वहां से भाग गई।
इसके बाद देर शाम को वह अपने साथियों की भीड़ के साथ टीचर के घर वापस आई और पुलिस को सूचित किया। लोगों की भीड़ देख टीचर इस दौरान इतना डर गया कि वह अपने घर के अंदर ही दुबका रहा। पुलिस आने पर तो वह अंदर वाले कमरे में जाकर छिप गया। इसके बाद किसी तरह पुलिस ने उसे घर से बाहर निकाला और थाने ले गई।
https://youtu.be/k7SkKQA_JwY
इंस्पेक्टर मिथिलेश झा और काजिमोहम्मदपुर थाना इंस्पेक्टर शुजाउद्दीन ने 1 घंटे से ज्यादा की कड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्त में लिया। पहले तो वह उल्टा छात्राओं पर फीस ने देने का आरोप लगाते हुए खुद को फंसाने की बात कहता रहा लेकिन जब मोबाइल में वीडियो दिखाई गई तो उसकी बोलती बंद हो गई। इसके बाद छात्रा ने शीतल प्रसाद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इंस्पेक्टर मिथिलेश झा ने बताया कि छात्रा के बयान के आधार पर टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा चुकी है। पुलिस का प्रयास रहेगा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए।