बिहार के कटिहार में बड़ा रेल हादसा हुआ है। कटिहार-बरौनी रेलखंड पर अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन और रेलवे ट्रॉली के बीच टक्कर हो गई। इस टक्कर के कारण एक ट्रालीमैन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन रेलकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं। इस हादसे की पुष्टि करते हुए कटिहार के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह इलाका कटिहार रेल डिवीजन से सटा हुआ है, इसलिए तुरंत मेडिकल टीम को रवाना कर दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

रेलवे ने दिए जांच के आदेश

जैसे ही यह हादसा हुआ, तुरंत रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंच गया। घटना को लेकर रेलवे ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दे दिए हैं। वहीं रेल कर्मियों को ट्रैक पर काम करते वक्त अधिकतम सतर्कता बरतने के भी निर्देश दे दिए गए हैं।

हादसे के तुरंत बाद रेल यात्री ट्रैक पर आ गए और ट्रेन भी रुक गई। बाद में फिर से ट्रेन को रवाना किया गया। हादसे के बाद ही रूट पर कुछ समय के लिए ट्रेन परिचालन बाधित था। हालांकि बाद में स्थिति को बहाल कर दिया गया।

‘बीजेपी नहीं चाहती गरीब का बच्चा…’, इंग्लिश भाषा पर अमित शाह की टिप्पणी से नाराज राहुल

कांग्रेस ने साधा निशाना

बिहार में हुए रेल हादसे को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि बिहार में एक बार फिर से रेल हादसा हुआ है। हमारी प्रार्थना है कि भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। इसके अलावा कांग्रेस ने यह भी सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि यह बेहद चिंता की बात है कि मोदी सरकार में रेल हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि डर और दहशत के साए में लोग सफर करने को मजबूर है।

कांग्रेस ने कहा, “पिछले करीब एक साल में 98 रेल हादसे हो चुके हैं, 26 लोगों ने जान गंवा दी है और 171 लोग घायल हुए हैं। हादसे हो रहे हैं, लोगों की जान जा रही है लेकिन प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को अपने खोखले PR स्टंट से फुर्सत नहीं मिल रही। न कोई जवाबदेही और न कोई जिम्मेदारी।”