बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बेगूसराय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि बिहार आज चारा चोर लालू के नाम से बदनाम है। पूरा बिहार त्राहिमाम कर रहा है।
शाह की इसी टिप्पणी का जवाब देते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अमित शाह को नरभक्षी और तड़ीपार बताया।
अमित शाह का नाम लिए बिना लालू ने ट्विटर पर लिखा है कि एक नरभक्षी और तड़ीपार बिहार को सदाचार ना सिखाए। पहले स्वयं के कुकर्म और खुद पर लगी सारी जघन्य धाराओं के बारे में चिल्लाकर लोगों को बताएं।
लालू ने ट्विटर पर लिखा, अमित शाह बताए कि जातिगत जनगणना की रिपोर्ट कब जारी करेंगे और SC/ST/पिछड़ों के संख्यानुसार आरक्षण के हमारी माँग का समर्थन करते हैं या नहीँ?
बीजेपी की इतनी औकात नहीँ कि हमारे आरक्षण पर पुनर्विचार करे। अमित शाह & कम्पनी यह जान ले कि हम अपनी संख्या के बराबर आरक्षण लेकर रहेंगे।