महागठबंधन को करारा झटका देते हुए बिहार के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री बैद्यनाथ साहनी ने शुक्रवार को नीतीश कुमार की सरकार से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए।
समस्तीपुर जिले की मोरवा विधानसभा सीट से जदयू के निवर्तमान विधायक साहनी ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया।
बाद में वह भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष मंगल पांडेय की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। पांडेय ने भाजपा में उनका स्वागत करते हुए कहा कि उनके इस फैसले से क्षेत्र में राजग के उम्मीदवारों को लाभ मिलेगा।
निषाद समुदाय से संबद्ध साहनी को जदयू नेतृत्व ने मोरवा सीट से टिकट नहीं दिया था। विधानसभा चुनाव के लिए इस सीट पर प्रथम चरण में 12 अक्तूबर को मतदान होगा।

