बिहार के रघुनाथपुर से भाजपा उम्मीदवार मनोज सिंह के भाई धनंजय सिंह ने रविवार को अपने ही ड्राइवर की पिटाई कर दी। खबर है कि धनंजय सिंह इस बात से नाराज थे कि ड्राइवर ने उनकी पार्टी को वोट नहीं दिया। बस इसी बात पर वह भड़क गए और ड्राइवर की सरेआम पिटाई कर डाली। मामले की रिपोर्ट रघुनाथपुर थाने में दर्ज कराई गई है। भाजपा उम्मीदवार मनोज सिंह पहले भी विवादों में रह चुके हैं। वह कभी शहाबुद्दीन के सिपाही हुआ करते थे। कुछ दिनों पहले वह अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में आए थे। उन्होंने कहा था कि अगर वह विधायक बने तो सबसे पहले मुस्लिमों पर लगाम लगाएंगे।
मनोज सिंह ने ‘लव जिहाद’ पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि बड़ी संख्या में मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कियों पर डोरे डाल रहे है, जबकि मुस्लिम लड़कियों का भी हिंदुओं पर असर बढ़ रहा है। उनका यह भी कहना है कि कई हिंदू लड़कियां मुस्लिमों की नकल में बुर्का पहनने लगी हैं और इससे यहां चोरी जैसे अपराध भी बढ़ने लगे हैं। बहरहाल, रविवार को हो रहे मतदान में हिंसा की कई और घटनाएं भी हुईं।
-सीतामढ़ी के डुमरा में एक पोलिंग बूथ पर राजद समर्थकों ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ दीवार पर अपशब्द लिख दिए। इसकी जानकारी मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी मौके पर पहुंचे और दीवारों से अपशब्द हटवा दिए। इस वजह से कुछ देर के लिए वोटिंग प्रभावित हुई।
-मुजफ्फरपुर के गायघाट में पोलिंग बूथ नंबर बूथ-93 पर अर्द्धसैनिक बलों ने वोटरों की पिटाई कर डाली। आधा दर्जन के जख्मी होने की सूचना। ग्रामीणों ने जवानों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया। शिवहर के बूथ नंबर 50 के पास पुलिस और मतदाताओं के बीच झड़प हुई। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज।
Read Also
बिहार चुनाव: भाजपा उम्मीदवार ने कहा, एमएलए बना तो मुसलिमों पर लगाऊंगा लगाम
