बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी के चलते भाजपा अध्यक्ष अमित शाह आज से अगले एक एक हफ्ते तक अमित शाह पटना में डटे रहेंगे।
उनके साथ धर्मेंद्र प्रधान, रविशंकर प्रसाद, जे पी नड्डा, अनंत कुमार, संतोष गंगवार और साध्वी निरंजन ज्योति जैसे मोदी सरकार के मंत्री भी साथ रहेंगे।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बिहार विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पटना के मौर्या होटल में वॉर रूम बनाया है। टिकट बंटवारे से नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं को मानने का काम खुद अमित शाह ने अपने जिम्मे ले लिया है और वो कार्यकर्ताओं से खुद बात करेंगे।
लालू-नीतीश की हर काट पटना में रहकर खुद अमित शाह खोजेंगे। अमित शाह ने मोदी कैबिनेट के मंत्रियों को समय-समय पर पटना में कैंप करने को कहा है। झारखंड के सीएम रघुबर दास भी कल पटना पहुंच रहे हैं।
अमित शाह ने विवादों में रहने वाली मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को भी बिहार चुनाव का प्रभारी बनाया है। साध्वी निरंजन ज्योति पूरे चुनाव तक पटना में रहेंगी। बिहार में लालू के जाति कार्ड का जवाब देंगे निरंजन ज्योति जैसे नेता। साध्वी निरंजन ज्योति निषाद समुदाय से हैं जिनकी बिहार में अच्छी खासी तादाद है।