बिहार में शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों में उत्सुक्ता देखी जा सकती है। दूसरे चरण के लिए वोटिंग धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ती जा रही है। कई पोलिंग बूथों पर सुबह-सुबह ही लंबी कतारें नजर आ रही हैं।
नरेेंद्र मोदी ने सोशल साइट ट्विटर पर कुछ इस अंदाज़ में की मतदान करने की अपील..
आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में सभी मतदाताओं से निवेदन- अपना मतदान अवश्य करें ।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2015
LIVE Updates के लिए यहां देखें…
4:43 pm: जहानाबाद में वोटिंग खत्म
3:15 pm: दोपहर 2 बजे तक 46.99% वोटिंग की गई रिकॉर्ड।
1:45 pm: अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल साइट ट्विटर पर यह ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मेरे जानकारी के मुताबिक बिहार चुनाव 2015 में नरेंद्र मोदी की बहुत बुरी हार होगी और नीतीश कुमार की जीत।
1:30 pm: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी करते हुए बताया कि नीतीश कुमार की शानदार जीत होगी और नरेंद्र मोदी की उतनी ही बुरी हार।
12:15 pm:12 बजे तक हुई 29.92% वोटिंग
11:40 am:सुबह 11 बजे तक हुई 36.27% वोटिंग
10:45 am:
Polling percentage of 20.61% seen until 10 am for the second phase of #Biharpolls. — ANI (@ANI_news)October 16, 2015
Gaya (Bihar): BJP’s Prem Kumar casts his vote for #BiharPolls pic.twitter.com/9GoY6LlWWP — ANI (@ANI_news) October 16, 2015
Polling percentage of 10.76% seen until 9 am for the second phase of #Biharpolls. — ANI (@ANI_news) October 16, 2015
9:30 am: आज सुबह 9 बजे तक 10.76% वोटिंग हो चुकी है।
सुरक्षा के लिहाज से महत्त्वपूर्ण छह नक्सल प्रभावित जिलों के 32 निर्वाचन क्षेत्रों में 456 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतदाता करेंगे। ये जिले हैं कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद और गया।
आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में सभी मतदाताओं से निवेदन- अपना मतदान अवश्य करें । — Narendra Modi (@narendramodi) October 16, 2015
Polling interrupted by tech snag in EVM machine in Sasaram polling booth 135, Bikramganj polling booth 64 & Dinara polling booth 99 & 112. — ANI (@ANI_news) October 16, 2015
Jehanabad (Bihar): RSLP MP Arun Kumar casts his vote for #BiharPolls pic.twitter.com/hXUBIk19iq — ANI (@ANI_news) October 16, 2015
11 निर्वाचन क्षेत्रों में दिन में तीन बजे तक और 12 में चार बजे तक और बाकी नौ सीटों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। कुल 86,13,870 मतदाता हैं और मैदान में 456 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं जिसमें 32 महिलाएं हैं।
कुल 9,119 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्द्धसैन्य बलों और राज्य पुलिस की कुल 993 कंपनियां तैनात रहेंगी। गया में 334 कंपनियां, रोहतास में 201 और औरंगाबाद में 193 कंपनियां तैनात की गई हैं।
सभी सीटों पर मुकाबला बेहद तीखा है। इमामगंज (सुरक्षित एससी सीट) पर सबकी नजर है, जहां ‘हम’ के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का सीधा मुकाबला निवर्त्तमान विधानसभा के अध्यक्ष जदयू के उदय नारायण चौधरी से है।
चौधरी इस सीट पर पांच बार जीत चुके हैं। मांझी जहानाबाद में मखदुमपुर से भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रेम कुमार (गया शहर), भगवा पार्टी की राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख गोपाल नारायण सिंह (नवीनगर) और राज्य के मंत्री जय कुमार सिंह (दिनारा) समेत अन्य नेताओं के भविष्य का फैसला इसी चरण से होगा।
भाजपा विरोधी गठबंधन के लिए इस चरण में काफी कुछ दांव पर टिका है क्योंकि पिछले चुनाव में 32 में अधिकतर सीटें जदयू के खाते में गई थीं।
2010 में जदयू ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी इसके अलावा भाजपा को 10, राजद को दो और एक सीट निर्दलीय ने जीती थी। इस बार जदयू और राजद ने 13-13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि बाकी छह सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
