Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेतृत्व पर एनडीए में संशय की स्थिति है। इस बीच मोदी कैबिनेट में शामिल वरिष्ठ मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिहार में एनडीए के नेतृत्व को लेकर बड़ा बयान दिया है कि विधानसभा चुनाव में गठबंधन का नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे।

हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कहा कि हम लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर चुनाव में जाएंगे और फिर राज्य में एनडीए की सरकार बनाएंगे। बता दें कि उन्होंने यह बयान बिहार बीजेपी के अध्यक्ष के तौर पर दिलीप जायसवाल का नाम तय होने के बाद दिया है।

आज की बड़ी खबरें…

‘बिहार है तैयार, फिर से NDA सरकार’

मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी के कार्यक्रम के दौरान राज्य के चुनाव को लेकर एक नारा भी दे दिया है। उन्होंने नारा दिया कि ‘बिहार है तैयार फिर से NDA सरकार’। बता दें कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, विधायक और मंत्री शामिल थे।

‘नीतीश कुमार अब बिहार चलाने में सक्षम नहीं’, तेजस्वी यादव बोले- लोग उनसे तंग आ चुके

बिहार में इसी साल हैं चुनाव

बता दें कि इसी साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछले चुनावों की बात करें तो 243 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी के 80, जेडीयू के 45 और जीतनराम मांझी की HAM पार्टी के पास 4 विधायक हैं। वहीं विपक्ष के पास 107 विधायक हैं। आरजेडी के 77, कांग्रेस के 19 और CPI (ML) के 11 विधायक हैं।

भले ही एनडीए में बाहर से स्थिरता लग रही हो लेकिन गठबंधन में सीएम फेस से लेकर सीटों के बंटवारे और कैबिनेट को लेकर पहले से ही फार्म्यूला तय करने को लेकर काफी माथापच्ची हो रही है। हालांकि इस मुद्दे पर एनडीए नेता खुलकर अभी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं। ऐसे में एनडीए गठबंधन के लिए अगले कुछ महीने काफी अहम हो सकते हैं। बिहार की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।