बिहार के गया में जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से 35 लाख रुपए कीमत के पुराने नोट बरामद हुए हैं। पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद यह रकम 500 रुपए के पुराने नोट के रूप में थी। बताया जा रहा है कि ट्रेन जब गया जंक्शन पहुंची तो ट्रेन में 3 लावारिस बैग मिले। इन बैग में पुराने नोट और कुछ शराब की बोतलें थीं। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इनकम टैक्स विभाग को बरामदगी के बारे में सूचना दे दी गई है।

पुलिस ने बताया कि रूटीन चेकअप के दौरान यह पैसा बरामद किया गया है। इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया, “ट्रेन में रुटीन तलाशी ली जा रही थी, इसी दौरान ट्रेन से 500 रुपए के नोट बरामद किए गए। इनकी कीमत करीब 35 लाख रुपए थी। साथ ही 3 लावारिस बैग से 14 शराब की बोतलें भी मिली हैं।” पुलिस ने बताया कि पूरी रकम जब्त कर ली गई है और जांच की जा रही है।

बेंगलुरु से मिले थे पांच करोड़ कैश

नोटबंदी के बाद अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी बेंगलुरु से हुई है। आयकर विभाग ने बेंगलुरु और अन्य स्थानों पर एक दर्जन परिसरों की तलाशी के दौरान चार करोड़ रुपए से अधिक की नकदी गुरुवार (1 दिसंबर) को जब्त की थी। अधिकारियों ने कहा था, “तलाशी के दौरान 2,000 रुपए के नए नोटों में 5.7 करोड़ रुपए और 90 लाख रुपए पुराने बंद किए गए नोटों में जब्त किए गए। इस तरह से कुल पांच करोड़ रुपए जब्त किए गए। इनके अलावा, दो करोड़ रुपए मूल्य के सोना-चांदी भी एक सरकारी ठेकेदार के फ्लैट में पाए गए।’