भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिवंगत नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के सम्मान में बिहार की नीतीश कुमार सरकार मूर्ति लगवाएगी। इसके साथ ही उनके जन्म दिवस पर राजकीय समारोह का भी आयोजन किया जाएगा। सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार (31 अगस्त 2019) को खुद इसका एलान किया।
जेटली के निधन पर पटना स्थित कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित शोक सभा के दौरान सीएम ने यह एलान किए। इस सभा में डिप्टी सीएम सुशील मोदी और बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के तमाम नेता भी मौजूद रहे।
इस दौरान बीजेपी नेता के निधन पर शोक प्रकट करते हुए उन्होंने कहा ‘अरुण जेटली जी असाधरण और प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। उन्होंने भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की जिम्मेदारी बखूबी संभाली। वह कानून के जानकार भी थे।’ बता दें कि अरुण जेटली का 24 अगस्त को निधन हो गया था। वे काफी दिनों से एम्स में भर्ती थे।
मालूम हो कि पिछले हफ्ते जेटली को श्रद्धांजलि देते हुए दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन (डीडीसीए) ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम रखने का फैसला किया। डीडीसीए ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी है। अरुण जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष भी रह चुके थे।
जेटली के डीडीसीए के अध्यक्ष रहने के दौरान ही फिरोजशाह कोटला का कायाकल्प हुआ था। इसे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया था। अब 12 सितंबर को एक समारोह में स्टेडियम का नामकरण होगा। यह समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा। इसमें गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद रहेंगे।

