Bihar News: बिहार के मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह और कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग के बीच जमकर फायरिंग हुई। इस गोलीबारी में पूर्व विधायक अनंत सिंह बाल-बाल बच गए। इस घटना के बाद में पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इस मामले में अब पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू-मोनू की मां की ओर से दर्ज करवाई गई एफआईआर में अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर मामला दर्ज कराया गया है। वहीं मुकेश नाम के एक शख्स ने भी केस दर्ज करवाया है। इसने सोनू-मोनू और उसके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इसके अलावा पुलिस ने भी एक एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें अनंत सिंह और उनके समर्थकों के साथ ही सोनू-मोनू के साथियों को भी आरोपी बनाया है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही- एसपी

पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया, ‘नौरंगा गांव के रहने वाले मुकेश कुमार और सोनू-मोनू के बीच कारोबार को लेकर विवाद चल रहा था। सोनू-मोनू के साथ ईंट भट्टे के कारोबार में पार्टनरशिप में काम करने वाला मुकेश अपने बकाया पैसे मांगने दोनों भाइयों के पास गया था। इसी दौरान दोनों ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की और उसे घर में बंद कर दिया।’ एसपी ने आगे बताया कि पूर्व सांसद ने दोनों भाइयों को मुकेश के कमरे का ताला खोलने का मैसेज भेजा, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद सिंह शाम को विवाद सुलझाने के लिए अपने समर्थकों के साथ नौरंगा गांव गए। इसी दौरान सिंह के समर्थकों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दूसरे पक्ष की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। एसपी ने कहा कि फायरिंग में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बिहार के बाहुबली अनंत सिंह के पास है बेशुमार दौलत

सोनू-मोनू के खिलाफ पहले से दर्ज कई मामले

सोनू और मोनू के खिलाफ लखीसराय और पटना जिले के अलग-अलग थानों में हत्या, किडनैपिंग और जबरन वसूली समेत 12 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं। मोकामा राजकीय रेलवे पुलिस में भी उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। यह सभी ट्रेन की डकैती से संबंधित है। उनके पिता एक वकील हैं। ‘छोटे सरकार’ के नाम से मशहूर अनंत सिंह ने 2020 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर जीत हासिल की थी। मोकामा सीट का प्रतिनिधित्व इस समय सिंह की पत्नी नीलम देवी कर रही हैं, जिन्होंने आरजेडी के टिकट पर यह सीट जीती थी। अगस्त 2019 में उनके आवास से एके-47 राइफल बरामद होने के बाद अनंत सिंह आर्म्स मामले में 10 साल जेल की सजा काट रहे हैं। एमपी-एमएलए कोर्ट ने उन्हें 10 साल कैद की सजा सुनाई थी। बाहुबली अनंत सिंह बेऊर जेल से हुए रिहा पढ़ें पूरी खबर…