बीते दिनों हनुमान की जाति पर बहस के बाद अब भगवान शिव की जाति पर बिहार के मंत्री ने विवादित बयान दिया है। बिहार के मंत्री बृज किशोर बिंद ने कहा है कि शिव बिंद जाति के हैं। उन्होंने शिव पुराण का हवाला देते हुए अपनी बात की पुष्टि भी की। बिहार सरकार के खनन और भूतत्व मंत्री ने कहा ‘शिव पुराण में लिखा है है कि भगवान शिव बिंद जाति के थे। जब भगवान कृष्ण ‘ग्वाल’ जाति के, भगवान राम ‘क्षत्रीय’ जाति के हो सकते हैं तो शिव ‘बिंद’ क्यों नहीं हो सकते।’
पटना में गवर्नर फगू चौहान का अभिनंद और स्वागत समारोह में पहुंचे बिंद ने आगे कहा ‘ऐसा शिव पुराण भाग 2 अध्याय 36 के पारा 4 में कहा गया है। इसे एमए की क्लास में भी पढ़ाया जाता है। यह जानकारी मुझे पुस्तकों से मिली है और इन सभी को आधारत बनाकर मैं अपनी बात कह रहा हूं।’
मालूम हो कि कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान की जाति बताकर विवादों में फंस गए थे। उन्होंने अलवर के मालाखेड़ा गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए योगी ने हनुमानजी को वनवासी, दलित और वंचित बताया था। उनके इस बयान के बाद हनुमान भक्तों और राजनीतिक गलियारों में सियासी घमासन मच गया था।
इसके साथ ही इसपर बहस छिड़ गई थी कि हनुमान की असल जाति क्या थी। बहरहाल नीतीश सरकार में मंत्री बृज किशोर के इस बयान के बाद सियासी घमासन मचन की पूरी आशंका है। वहीं यह भी देखने वाली बात होगी की पार्टी अपने नेता के इस विवादित बयान पर क्या सफाई पेश करेगी। बता दें कि बिहार में बिंद जाति अति पिछड़ी जाति में आती है।