उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू के एक बयान पर जबरदस्त विवाद हो गया है। गिरधारी लाल साहू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक कार्यक्रम में बिहार की लड़कियों को लेकर बयान दे रहे हैं।

बयान पर विवाद होने के बाद साहू ने एक वीडियो जारी किया और कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है।

क्या कहा गिरधारी लाल साहू ने?

गिरधारी लाल साहू एक कार्यक्रम में लोगों के बीच अपनी बात रख रहे थे। साहू ने लोगों से कहा, ‘बीजेपी का एक सिस्टम है, संगठन हमारा सर्वोपरि है लेकिन मैं निवेदन करूंगा कि राहुल जैसे पांच लड़के हैं आप जिसमें अशोक जलाल है, नदीम है… क्यों मरते हो बेटा, तुम तो नौजवान हो, तुम्हारी शादी भी नहीं हुई है।’

‘मैं अब चुनाव नहीं लड़ूंगा…’, पूर्व सीएम हरीश रावत ने कर दिया ऐलान, बताया अब क्या करेंगे

रेखा आर्या के पति आगे कहते हैं, ‘क्या तुम बुढ़ापे में शादी करोगे, हमारे तीन-चार बच्चे हो जाते हैं यहां पर, लड़की हम तुम्हारे लिए बिहार से ले आएंगे, बिहार में 20-25000 रुपये में मिल जाती है।’ साहू कहते हैं कि तुम मेरे साथ चलो हम तुम्हारी शादी कराते हैं।

साहू का बयान थोड़ी देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

विवाद होने पर दी सफाई

गिरधारी लाल साहू ने बयान पर विवाद होने के बाद एक वीडियो जारी किया है। साहू ने कहा, ‘मैं एक कार्यक्रम में अपनी बात रख रहा था और उस कार्यक्रम में महिलाएं भी थीं। मैंने संबोधन में अपने एक मित्र की शादी की चर्चा की। उस चर्चा को कांग्रेस के नेताओं ने तोड़-मरोड़ कर मीडिया में पेश किया है और यह पूरी तरह गलत है।’

साहू ने कहा कि वह हर साल बरेली में हर साल 101 बेटियों की शादी कराते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी रेखा आर्या के विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर की महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं।

महिलाओं के सम्मान पर खुला हमला- आरजेडी

गिरधारी लाल साहू के बयान पर राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय प्रवक्ता कंचना यादव ने हमला बोला है। यादव ने कहा है कि यह बयान बिहार की महिलाओं के सम्मान पर खुला हमला है। यादव ने कहा, ‘उत्तराखंड के बीजेपी नेता खुलेआम कह रहे हैं कि बिहार की महिलाएं 20-30 हजार में बिकती हैं। यह सिर्फ घटिया नहीं, बल्कि अमानवीय, स्त्री-विरोधी और शर्मनाक मानसिकता का प्रदर्शन है।’

कंचना यादव ने कहा कि यह नेता बिहार की महिलाओं की नीलामी कर रहा है, उनकी गरिमा को पैसों में तौल रहा है।

उत्तराखंड पुलिस ने शुरुआत में FIR करने से मना कर दिया था