बिहार में इन दिनों मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। इसी बीच बिहार के कटिहार में दसवीं की परीक्षा देने गयी छात्रा ने प्रेमी को देखते ही शादी रचा ली। इस दौरान दोनों के परिजनों ने इस शादी का जमकर विरोध किया। परिजनों के विरोध के कारण वहां खूब ड्रामा भी हुआ। अब इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। 

दरअसल यह मामला कटिहार के मनिहारी थाना क्षेत्र स्थित पन्ना लाल सुरेंद्र नारायण कन्या मध्य विद्यालय का है। परीक्षा शुरू होने पर जब गौरी नाम की युवती सेंटर पर पहुंची तो उसकी मुलाकात फ़ोन पर बात करने वाले प्रेमी नीतीश से हो गयी। नीतीश कटिहार के ही बरारी थाना क्षेत्र के गुजरा गाँव का रहने वाला है। मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया। बाद में दोनों ने अपने प्रेम संबंध की बात गाँववालों को बताई। 

 जबरन पकड़ कर रखे जाने की जानकारी मिलते ही मनिहारी पुलिस ने प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों से छुड़ाया। उसके बाद दोनों पुलिस के सामने ही शादी करने की जिद्द करने लगे। इतना ही नहीं परिजन द्वारा शादी नहीं करने की सहमति देने पर प्रेमिका गौरी मरने की धमकी भी देने लगी।

बाद में पुलिस ने दोनों प्रेमी जोड़े की शादी पास के ही शिव मंदिर में करवा दी। शादी के बाद प्रेमी जोड़े ने वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिए। कहा जा रहा है कि दोनों प्रेमी जोड़े की बात चार साल पहले एक रॉंग नंबर के जरिए हुई थी। इससे पहले वे दोनों कभी नहीं मिले थे।

पुलिस द्वारा शादी करवाए जाने के बावजूद दोनों के परिजनों ने अपनाने से मना कर दिया है। हालाँकि दोनों प्रेमी जोड़े को एग्जाम ना दे पाने का दुःख भी है लेकिन वे अपनी शादी से खुश हैं। दोनों अपने परिवारवाले को मनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।