Bihar Kanwariyas: बिहार के हाजीपुर में रविवार रात (4 अगस्त) को एक डीजे वाहन के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से कम से कम आठ कांवड़ियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को कांवड़िये बाबा हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे। खबरों के मुताबिक श्रद्धालु सुल्तानपुर गांव के रहने वाले थे, जो हाजीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

यह हादसा हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाना इलाके के सुल्तानपुर में हुआ है। यहां सावन के महीने में गांव के लड़के हर सोमवार को पास के ही हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जाया करते थे। रविवार की रात को भी लड़के जलाभिषेक के लिए निकले थे। इन लड़कों ने यात्रा के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे का भी इंतजाम किया था।

इस गांव की सड़क ऊबड़-खाबड़ होने की वजह से ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क के ऊपर से ही गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। करंट की वजह से ट्रॉली पर सवार लड़के झुलस गए तो कई अफरातफरी के दौरान करंट की चपेट में आ गए। इसकी वजह से घटनास्थल पर ही 8 लोगों की मौत हो गई।

इस हादसे की खबर होते ही बड़ी संख्या में पुलिसबल के साथ एसडीएम मौके पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और बवाल पर उतर आए। स्थानीय लोगों का आरोप था कि बिजली विभाग की लापरवाही हादसे की वजह बनी और हादसे के बाद लगातार सूचना देने के बाद भी बिजली विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया और ना ही समय पर बिजली काटी। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो के पहुंचने के बाद भी देर रात तक मृतकों के शव मौके पर ही पड़े रहे।

हाजीपुर के सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया, “कांवरिया डीजे पर सवार होकर जा रहे थे। डीजे की आवाज काफी तेज थी और उसमें तार भी उलझ गया। इससे आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है…आगे की जांच जारी है।” मृतकों की पहचान अमरेश कुमार, रवि कुमार, राजा कुमार, नवीन कुमार, कालू कुमार, आशी कुमार, अशोक कुमार और चंदन कुमार के रूप में हुई है।