बिहार विधान परिषद में खाली हुई एक सीट के लिए 11 फरवरी को उपचुनाव होगा। चुनाव आयोग ने सोमवार को दिल्ली में बताया कि पिछले साल 23 अक्तूबर को जद (एकी) के विधान पार्षद भीम सिंह के इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। बहरहाल छह मई 2018 को उनका कार्यकाल खत्म हो जाता।
राज्य विधानसभा चुनावों के दौरान सिंह विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। आयोग ने बताया कि 25 जनवरी को इसके लिए अधिसूचना जारी होगी, जबकि नामांकन भरने की आखिरी तारीख एक फरवरी होगी। उपचुनाव और मतों की गणना 11 फरवरी को होगी।