बिहार में इन दिनों बाढ़ का कहर बरप रहा है। लेकिन, इस दौरान एक ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया  पर वायरल हुई जिसमें एक बच्चा नदी के किनारे मृत अवस्था में पड़ा हुआ है और उसके आसपास लोग जमा हुए है। पहली नजर में यह खबर आई कि बच्चे की मौत बाढ़ में डूबने से हुई और इस मामले में सियासत भी गरमा गई। आरजेडी ने इस मसले पर सरकार से सवाल शुरू कर दिए। देखते-देखते यह मसला हर जगह सुर्खियों में आ गया। बाद में जब इसकी पड़ताल की गई तब पता चला कि बच्चे की पानी में डूबने से मौत हुई तो थी, लेकिन इसकी वजह बाढ़ नहीं थी।

दरअसल यह घटना मुजफ्फरपुर के शितलपट्टी की है। पुलिस का दावा है कि बच्चे की मौत के पीछे उसकी मां है। 16 जुलाई 2019 को शीतलपट्टी गांव की एक महीला का अपने पति से फोन पर विवाद हो गया। जिसके बाद उसने गुस्से में आकर अपने चारों बच्चों को नदी में फेंक दिया और खुद भी कूद गई।

जिलाधिकारी का कहना है कि महिला की बड़ी बेटी ने मां के बाल पकड़ रखे थे, जिसके वजह से समय रहते गांव के लोगों ने उसे डूबने से बचा लिया। जबकि जिस बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, उसे नहीं बचाया जा सका। हालांकि, इस संबंध मां का कहना है कि वह नदी में कपड़ा धोने गई थी और बच्चे कैसे डूब गए उसे नहीं पता। ग्रामीण महिला के इस दावे को शक की निगाह से देख रहे हैं।