Bihar Assembly Election 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद बिहार में राजनीति हलचल तेज हो गई है। NDA के बहुमत के बाद नीतीश कुमार ही सीएम होंगे या बीजेपी से किसी को सीएम बनाया जाएगा, इस पर संस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में बिहार चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सबसे बड़े नेता हैं। मंत्रियों का फैसला नई सरकार का काम होगा।
एनडीए की प्रचंड जीत: 202 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल करते हुए विजयी हुआ है। भारतीय जनता पार्टी को 89 सीटें मिलीं, जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड ने 85 सीटें जीतीं। चिराग पासवान की एलजेपी-आरवी ने 19 सीटें जीतीं। महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर ही सिमट कर रह गया। राष्ट्रीय जनता दल ने 25 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस पार्टी महज 6 ही सीटें जीत पाई। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल सकी। अब मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर एनडीए को फैसला करना है। भारतीय जनता पार्टी के नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सबसे बड़े नेता हैं। मंत्रियों का फैसला नई सरकार का काम होगा।
किसका कितना रहा वोट प्रतिशत: एनडीए को 46.52% वोट मिले। यह महागठबंधन के 37.64% वोटों से कहीं ज्यादा था। सत्तारूढ़ गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी को 20.08% वोट मिले, उसके बाद जेडी(यू) को 19.26%, एलजेपी (RV) को 4.97%, हम (S) को 1.18% और आरएलएम को 1.03% वोट मिले। महागठबंधन में आरजेडी को 23%, कांग्रेस को 8.71%, वामपंथी दलों को 4.18%, वीआईपी को 1.38% और आईआईपी को 0.37% वोट मिले। कांग्रेस अपने अब तक के सबसे कम वोटों (2010 में 4 सीटें) से बाल-बाल बच गई। आरजेडी का सबसे खराब प्रदर्शन भी 2010 में ही रहा था।
बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है- राहुल गांधी
वहीं, बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया। बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था। यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है। कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे।
Bihar Election 2025 Result LIVE: एनडीए महागठबंधन से आगे चल रहा
डाक मतपत्रों की गिनती के शुरुआती रुझानों के अनुसार, एनडीए महागठबंधन से आगे चल रही है।
नीतीश कुमार एक समाज सुधारक हैं- नीरज कुमार
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बयान पर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा, “शायद वह अपनी सीट के बारे में बात कर रहे थे कि राघोपुर में बदलाव होगा। नीतीश कुमार एक समाज सुधारक हैं; वह सिर्फ एक राजनेता नहीं हैं। एनडीए सरकार बनाने जा रही है और इसमें जदयू की प्रमुख भूमिका होगी।”
Bihar Election 2025 Result LIVE: लोगों ने तेजस्वी जी के शब्दों की सराहना की है- सैयद जुनैद मखमूर
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना पर, राजद नेता सैयद जुनैद मखमूर ने कहा, “आज मतगणना जारी है और ऐसा लग रहा है कि हम अच्छे अंतर से जीतेंगे। हमने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। हमने सभी से संपर्क किया है, हर व्यक्ति से व्यक्तिगत रूप से मिले हैं और सवाल पूछे हैं। लोगों ने तेजस्वी जी के शब्दों की सराहना की है।”
छह राज्यों और जम्मू-कश्मीर की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना शुरू
छह राज्यों और जम्मू-कश्मीर की आठ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों की मतगणना आज सुबह 8:00 बजे शुरू हो गई। कई सीटों पर कड़े मुकाबले के बीच, नतीजे दिन भर आने की उम्मीद है। जम्मू और कश्मीर (बडगाम, नगरोटा), राजस्थान (अंता), झारखंड (घाटसिला), तेलंगाना (जुबली हिल्स), पंजाब (तरनतारन), मिजोरम (डम्पा) और ओडिशा (नुआपाड़ा) में स्थित आठ विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ।
Bihar Chunav Parinam: देश में लोकतंत्र का सूरज उग आया- जेडीयू नेता नीरज कुमार
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा, “वोटों की गिनती शुरू हो गई है। देश में लोकतंत्र का सूरज उग आया है। राज्य की जनता नीतीश कुमार और एनडीए पर भरोसा करती है। जनता को पीएम मोदी, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा पर भरोसा है। आज पांडव की जीत होगी।”
Bihar Election Result: हम पूरी तरह से तैयार हैं – अररिया के डीएम
अररिया के डीएम अनिल कुमार ने कहा, “आज हमारे जिले में मतगणना का दिन है। हमारे सभी लेखा कर्मचारी और लेखा एजेंट आ चुके हैं। पूरे बाज़ार समिति परिसर में, कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न चौकियों और चौराहों पर पर्याप्त बल तैनात किए गए हैं। किसी भी तरह के ट्रैफिक जाम या किसी को असुविधा न हो, इसके लिए पूरे कस्बे और शहर में चौराहों पर पर्याप्त बल तैनात हैं। हम पूरी तरह से तैयार हैं और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से मतगणना कर रहे हैं।”
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। राज्य के 38 जिलों की सभी 243 सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज होगा।
सभी इलाकों में सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की जा रही- मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार
मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने कहा, “हर जगह पुलिस बल तैनात है। सभी इलाकों में सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की जा रही है। हम सतर्क हैं और 4 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की इजाजत नहीं है।”
हम जीतने वाले हैं- तेजस्वी यादव
चुनाव नतीजों पर राजद नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, “हम जीतने वाले हैं। इस बार बदलाव होगा।”
कहीं कोई समस्या नहीं है- गया जी के डीएम शशांक शुभंकर
गया जी के डीएम शशांक शुभंकर ने कहा, “सारी तैयारियां कर ली गई हैं। आदर्श आचार संहिता लागू रहने के कारण विजय रैलियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। कहीं कोई समस्या नहीं है। हमारे पास पर्याप्त बल है। सब कुछ पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है।”
Bihar Assembly Election 2025 Result LIVE: वीणा देवी के आवास पर लिट्टी चोखा और अन्य व्यंजन तैयार किए जा रहे
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने से पहले मोकामा में राजद नेता वीणा देवी के आवास पर लिट्टी चोखा, रसगुल्ला और अन्य व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं। वीणा देवी मोकामा विधानसभा सीट से जदयू के अनंत कुमार सिंह और जन सुराज के प्रियदर्शी पीयूष के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।
पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर लीं- एएसपी
बारां के एएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि अंता उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान हुआ। पर्याप्त तैयारियों के साथ, मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इसी तरह, मतगणना के दौरान भी पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी।
नीतीश कुमार सत्ता में बने रहेंगे- संजय सिंह
जेडी(यू) नेता संजय सिंह ने कहा, “आरजेडी ने भड़काऊ टिप्पणी इसलिए की है क्योंकि उन्होंने अपनी हार स्वीकार कर ली है। नीतीश कुमार सत्ता में बने रहेंगे।”
द के लिए हमेशा से भाग्यशाली रहा है- विश्वनाथ कुमार सिंह
बेलागंज से आरजेडी उम्मीदवार विश्वनाथ कुमार सिंह बिहार चुनाव मतगणना से पहले कहते हैं, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। लोगों का उत्साह, उनके मुस्कुराते चेहरे देखिए। इतनी ठंड में भी लोग यहां (मतगणना केंद्र) इकट्ठा हुए हैं। बदलाव का एहसास है। तेजस्वी सरकार बनने जा रही है। गया जिला राजद के लिए हमेशा से भाग्यशाली रहा है।”
लालू यादव भी शून्य पर आउट हो जाते थे- विजय सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार में बिहार की विकास गाथा जारी रहेगी। मुझे अपनी चिंता नहीं है। मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं और आगे भी रहूंगा। लालू यादव भी शून्य पर आउट हो जाते थे और फिर भी जीत का दावा करते थे; अब तेजस्वी यादव भी यही कर रहे हैं।”
हर स्ट्रांग रूम के चारों ओर 3-लेयर सुरक्षा है- गया जी के एसएसपी आनंद कुमार
गया जी के एसएसपी आनंद कुमार ने कहा, “मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू होगी। इसलिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। हर स्ट्रांग रूम के चारों ओर 3-लेयर सुरक्षा है। सभी एंट्री गेटों और आसपास के संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए गए हैं। शहर और आसपास के इलाकों में 10 मोटरसाइकिल क्यूआरटी तैनात हैं, लगभग 200 जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। हमारा डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम कार्यरत है। सभी जगह स्थिति अच्छी है। हम शांतिपूर्ण मतगणना के लिए तैयार हैं। आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है। धारा 163 बीएनएस लागू है।
सुशासन की सरकार एक बार फिर लौट रही- जेडीयू
जेडी(यू) ने एक्स पर पोस्ट किया, “बस कुछ घंटे इंतजार करना है, सुशासन की सरकार एक बार फिर लौट रही है।”
एनडीए गठबंधन में कौन कितनी सीटों पर लड़ा
सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन में भाजपा और जेडीयू ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी ने 29 सीटों पर उम्मीदवार उतारे। इसके अलावा, उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय लोक मोर्चा और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने छह-छह सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे।
कितनी सीटों पर कितने उम्मीदवार लड़े
बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर 2,616 उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें से 1,302 उम्मीदवारों ने 6 नवंबर को पहले चरण में 121 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि बाकी ने 11 नवंबर को अंतिम चरण में 122 सीटों पर चुनाव लड़ा था।
Bihar Assembly Election 2025 Result LIVE: जनता महागठबंधन को सबक सिखाएगी- जयवीर शेरगिल
बीजेपी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा, “दोपहर 12 बजे तक बिहार और दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालयों में जश्न का माहौल होगा। जनता महागठबंधन को सबक सिखाएगी। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को सीख मिलेगी कि उन्हें लोकतंत्र को कभी चुनौती नहीं देनी चाहिए। भारत का संविधान आपको दिवास्वप्न देखने की इजाजत देता है और विपक्ष के नेता होने के नाते मेरी शुभकामनाएं दोनों नेताओं को। राजद नेता कह रहे हैं कि वे बिहार को नेपाल बना देंगे और एनडीए सरकार को सतर्क रहना होगा ताकि यह ‘महाठगबंधन’ अपनी कोई भी हिंसक चाल न चल सके।”
हम जनता मालिक के जनादेश को स्वीकार करेंगे- विजय कुमार सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “जगदमाता और जगद्पिता की पूजा करके हम जनता मालिक के जनादेश को स्वीकार करेंगे।”
बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी- राजेश राम
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, “अगर वोटों की गिनती निष्पक्ष तरीके से हुई तो बिहार में हमारी सरकार बनेगी।”
जनता में एनडीए गठबंधन के खिलाफ गुस्सा था – पप्पू यादव
बिहार विधानसभा चुनाव की लिए मतगणना से पहले, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “मुझे विश्वास है कि जनता ने महागठबंधन पर अपना भरोसा जताया है। जनता में एनडीए गठबंधन के खिलाफ गुस्सा था और वे बदलाव चाहते थे।”
हमें 200 से अधिक सीटें मिलेंगी- बिहार के मंत्री नितिन नबीन
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना से पहले, बांकीपुर से भाजपा उम्मीदवार और बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा, “हम सभी को विश्वास है कि इस बार, एनडीए की सीटों की संख्या 2010 के चुनावों के आसपास होगी। एनडीए सरकार बनाने जा रही है। हमें 200 से अधिक सीटें मिलेंगी।”
बीजेपी झूठ, धनबल और चोरी के बिना कोई चुनाव नहीं जीत सकती- पप्पू यादव
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना से पहले, पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “बीजेपी झूठ, धनबल और चोरी के बिना कोई चुनाव नहीं जीत सकती। बीजेपी ने भी पूरी कोशिश की कि नीतीश सरकार की जगह बीजेपी की सरकार बने। महिलाओं, युवाओं ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान किया।”
गया जी के एक मतगणना केंद्र पर पहुंचे पुलिसकर्मी
गया जी के एक मतगणना केंद्र पर मतगणना के लिए पुलिसकर्मी पहुंचे। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू होगी।
Bihar Assembly Election 2025 Result LIVE: एनडीए समर्थकों ने मतगणना से पहले पूजा-अर्चना की
एनडीए समर्थकों ने मतगणना से पहले पूजा-अर्चना की और बिहार चुनाव में मोदी-नीतीश के जादू पर पूरा भरोसा जताया। समर्थकों का कहना है कि गठबंधन 175 सीटों को पार करेगा और नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे।
एग्जिट पोल पूंजी का खेल है- मनोज कुमार झा
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले, राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “हम बिहार की आशाओं और अपेक्षाओं के साथ हैं। राज्य बदलाव की ओर बढ़ रहा है। दोपहर बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। तेजस्वी यादव और महागठबंधन के नेतृत्व में बदलाव। मेरा मानना है कि एग्जिट पोल पूंजी का खेल है, बाजार का खेल है, ‘शहं-शाह’ का खेल है। हम वो खेल नहीं खेलते।”
चुनाव कौन जीतेगा, यह जनता तय करेगी- विजय कुमार सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “चुनाव कौन जीतेगा, यह जनता तय करेगी। परिवारवादी लोग राजनीति को अपनी जागीर समझते हैं। लेकिन बिहार की जनता ‘जंगलराज’ के ‘युवराज’ को कड़ा संदेश देगी।”
Bihar Chunav Live: 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, पहले गिने जाएँगे पोस्टल वोट
बिहार चुनाव के लिए हुए मतदान की गणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। पहले पोस्टल वोट गिने जाएँगे। डाक द्वारा भेजे गये मतों के बाद 8.30 बजे से ईवीएम खुलनी शुरू होगी। पोस्टल बैलेट की व्यवस्था मुख्यतः चुनावी ड्यूटी में लगे सरकारी कर्मचारियों के लिए की जाती है ताकि वे अपना मतदान कर सकें।
