Bihar Assembly Election 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद बिहार में राजनीति हलचल तेज हो गई है। NDA के बहुमत के बाद नीतीश कुमार ही सीएम होंगे या बीजेपी से किसी को सीएम बनाया जाएगा, इस पर संस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में बिहार चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सबसे बड़े नेता हैं। मंत्रियों का फैसला नई सरकार का काम होगा।
एनडीए की प्रचंड जीत: 202 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल करते हुए विजयी हुआ है। भारतीय जनता पार्टी को 89 सीटें मिलीं, जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड ने 85 सीटें जीतीं। चिराग पासवान की एलजेपी-आरवी ने 19 सीटें जीतीं। महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर ही सिमट कर रह गया। राष्ट्रीय जनता दल ने 25 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस पार्टी महज 6 ही सीटें जीत पाई। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल सकी। अब मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर एनडीए को फैसला करना है। भारतीय जनता पार्टी के नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सबसे बड़े नेता हैं। मंत्रियों का फैसला नई सरकार का काम होगा।
किसका कितना रहा वोट प्रतिशत: एनडीए को 46.52% वोट मिले। यह महागठबंधन के 37.64% वोटों से कहीं ज्यादा था। सत्तारूढ़ गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी को 20.08% वोट मिले, उसके बाद जेडी(यू) को 19.26%, एलजेपी (RV) को 4.97%, हम (S) को 1.18% और आरएलएम को 1.03% वोट मिले। महागठबंधन में आरजेडी को 23%, कांग्रेस को 8.71%, वामपंथी दलों को 4.18%, वीआईपी को 1.38% और आईआईपी को 0.37% वोट मिले। कांग्रेस अपने अब तक के सबसे कम वोटों (2010 में 4 सीटें) से बाल-बाल बच गई। आरजेडी का सबसे खराब प्रदर्शन भी 2010 में ही रहा था।
बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है- राहुल गांधी
वहीं, बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया। बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था। यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है। कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे।
महिलाओं ने नीतीश कुमार को आखें बंद करके वोट दिया- मुकेश सहनी
बिहार चुनाव में एनडीए की भारी जीत पर, वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा कि हम जनता के साथ खड़े रहेंगे ताकि उन्हें धोखा न मिले। अगर उन्होंने समय पर शेष 1 लाख 90 हजार रुपये जारी नहीं किए, तो जिस जनता ने हमें घर बैठाया है, वह उनके साथ भी ऐसा ही करेगी। आधार वोट हमें मिला। लेकिन एक बड़ा वर्ग, खासकर महिलाओं ने, आंख बंद करके नीतीश कुमार को वोट दिया, यही वजह है कि उन्हें इतना बड़ा जनादेश मिला है।
मैथिली ठाकुर ने अलीनगर से 11730 वोटों से बनाई बढ़त
अलीनगर विधानसभा सीट पर लोक गायिका मैथिली ठाकुर 25 राउंड की काउंटिंग के बाद 11730 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा से आगे
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा सीट से 47,000 से अधिक मतों से पीछे चल रही हैं।
पटना में चिराग पासवान ने मनाया जश्न
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) या लोजपा (आरवी) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपने परिवार के साथ पटना में जश्न मनाते देखे गए। उनकी पार्टी एनडीए के सीट बंटवारे के तहत लड़ी गई 29 सीटों में से 19 पर आगे चल रही है और गोविंदगंज सीट पर उसका एक उम्मीदवार जीत गया है।
बीजेपी अब तक इतनी सीटों पर जीती
बिहार में अब तक कम से कम 20 भाजपा उम्मीदवार विजयी घोषित किए गए हैं।
नरकटियागंज-संजय कुमार पांडे
बगहा – राम सिंह
लौरिया – विनय बिहारी
बेतिया – रेणु देवी
पिपरा-श्याम बाबू प्रसाद यादव
मधुबन – राणा रणधीर
मोतिहारी – प्रमोद कुमार
राजनगर – सुजीत कुमार
झंझारपुर – नीतीश मिश्रा
पूर्णिया – विजय कुमार खेमका
कोरहा – कविता देवी
दरभंगा – संजय सरावगी
औराई – रमा निषाद
बरूराज – अरुण कुमार सिंह
साहेबगंज-राजू कुमार सिंह
बनियापुर – केदार नाथ सिंह
बिहपुर – कुमार शैलेन्द्र
दानापुर – राम कृपाल यादव
बिक्रम – सिद्धार्थ सौरव
गया टाउन – प्रेम कुमार
राजद के अहंकार की पराकाष्ठा देखिए- चिराग पासवान
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी जीत पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “एक तरफ हमने एकजुट एनडीए की ताकत देखी, वहीं दूसरी तरफ राजद के अहंकार की पराकाष्ठा देखिए कि अभी तक जनादेश भी पूरी तरह घोषित नहीं हुआ है और वे कह रहे हैं कि वे 18 नवंबर को शपथ लेंगे। जब महत्वाकांक्षा अहंकार का रूप ले लेती है, तो यही परिणाम होता है। जब कोई मुझ पर उंगली उठा रहा था, मुझे एनडीए की हार के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा था, उस समय राजद अपनी क्षमता के कारण नहीं, बल्कि एनडीए की खस्ताहाल स्थिति के कारण जीता था। अगर उस समय एनडीए एकजुट होता, तो राजद 25 सीटें भी पार नहीं कर पाता। ‘जंगल राज’ वालों ने बिहार की जनता के बीच अपनी औकात देख ली है।”
इमामगंज सीट से जीतीं हम की उम्मीदवार दीपा कुमारी
इमामगंज से हिंदुस्तानी अवामी मोर्चा की उम्मीदवार दीपा कुमारी 25856 वोटों के मार्जिन से जीतीं।
कोचनाधामन सीट से जीते एएमआईएम के सरवर आलम
कोचाधामन विधानसभा सीट से एमडी सरवर आलम ने 23021 वोटों के अंतर से बाजी मारी।
जोकिहाट सीट से जीते ओवैसी के उम्मीदवार
जोकिहाट विधानसभा सीट से एएमआईएम के उम्मीदवार मोहम्मद मुर्शिद आलम ने 28803 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
तेजस्वी यादव राघोपुर से 13,880 वोटों से आगे
तेजस्वी यादव भाजपा के सतीश कुमार से फिर आगे चल रहे हैं। मतगणना के अंतिम दौर में वह 13,880 वोटों से आगे चल रहे हैं।
एनडीए में कौन-कितनी सीटों पर आगे
शाम 5 बजे ECI द्वारा साझा किए गए डेटा से पता चला कि भाजपा 91 निर्वाचन क्षेत्रों पर, जेडीयू 83 पर, आरजेडी 27 पर और चिराग पासवान की एलजेपी (आरवी) 19 पर आगे चल रही है। इसके अलावा, 12 भाजपा, छह जेडीयू, तीन आरजेडी और एक एलजेपी (आरवी) उम्मीदवार अब तक जीत चुके हैं।
यह सुशासन की जीत – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई पोस्ट में बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए की प्रशंसा की, क्योंकि गठबंधन भारी जनादेश के साथ राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “सुशासन की जीत हुई है। विकास की जीत हुई है। लोक कल्याण की भावना की जीत हुई है। सामाजिक न्याय की जीत हुई है।”
किशनगंज सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार एमडी क़मरुल होदा ने 12794 वोटों के अंतर से जीती।
पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को बधाई दी
पीएम मोदी ने कहा, “एनडीए ने राज्य का चौतरफा विकास किया है। लोगों ने हमारे ट्रैक रिकॉर्ड और राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे विजन को देखकर हमें भारी बहुमत दिया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और एनडीए परिवार के हमारे सहयोगी चिराग पासवान जी, जीतन राम मांझी जी और उपेंद्र कुशवाहा जी को इस जबरदस्त जीत के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।”
बिक्रम सीट से जीते बीजेपी के सिद्धार्थ गौरव
बिक्रम विधानसभा सीट से बीजेपी के सिद्धार्थ सौरव 5601 वोटों के अंतर से जीते।
तेजस्वी यादव राघोपुर से 12407 वोटों के अंतर से आगे
चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, 27/30 राउंड की गिनती के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव राघोपुर सीट पर 12407 वोटों के अंतर से आगे हैं।
बनियारपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार केदार नाथ सिंह जीते
बनियापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार केदार नाथ सिंह 15436 वोटों के अंतर से जीते।
उजियापुर सीट से जीते आरजेडी के उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता
उजियापुर विधानसभा सीट से आरजेडी के प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता ने 16283 वोटों से जीत दर्ज की।
बोधगया से जीते आरजेडी के उम्मीदवार कुमार सर्वजीत
बोधगया विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार कुमार सर्वजीत ने 881 ने जीत दर्ज की।
कांग्रेस, AIMIM और हम पांच सीटों पर आगे चल रही
ECI के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कांग्रेस, असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM और एनडीए सहयोगी जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर), सभी पांच सीटों पर आगे चल रही हैं।
दरभंगा से जीती बीजेपी
दरभंगा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय सरावगी ने 24593 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
गोविंदगंज सीट से जीते लोजपा (रामविलास) उम्मीदवार राजू तिवारी
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार राजू तिवारी ने गोविंदगंज विधानसभा सीट से 32683 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
गया सिटी से बीजेपी के प्रेम कुमार ने 26423 वोटों से जीत दर्ज की
गया सिटी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रेम कुमार ने 26423 जीत दर्ज की।
राजनगर सीट पर जीते बीजेपी के सुजीत कुमार
राजनगर विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार सुजीत कुमार 42185 वोटों के अंतर से जीते। उन्हें कुल 108362 वोट हासिल हुए।
नरकटियागंज सीट पर जीते बीजेपी के संजय कुमार पांडे
नरकटियागंज विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय कुमार पांडे ने 26458 वोटों के अंतर से बाजी मार ली है।
आरजेडी के उम्मीदवार रामानंद यादव ने जीती फतुआ सीट
फतुआ विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार डॉ. रामानंद यादव ने 7992 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
लौरिया सीट से बीजेपी के विनय बिहारी जीते
लौरिया विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विनय बिहारी ने 26966 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
मसौढ़ी विधानसभा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार अरुण मांझी ने 7643 वोटों से बाजी मारी है।
बरुराज विधानसभा सीट से जीते बीजेपी के अरुण कुमार सिंह
बरुराज विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार अरुण कुमार सिंह ने 29052 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
दो बीजेपी और पांच जेडीयू नेताओं ने जीत दर्ज की
मधुबन और साहेबगंज से दो भाजपा उम्मीदवार, हरनौत, अलौली, कल्याणपुर, मोकामा और बेलागंज से पांच जेडीयू उम्मीदवार बिहार चुनाव में विजेता घोषित किए गए हैं।
