Bihar Assembly Election 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद बिहार में राजनीति हलचल तेज हो गई है। NDA के बहुमत के बाद नीतीश कुमार ही सीएम होंगे या बीजेपी से किसी को सीएम बनाया जाएगा, इस पर संस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में बिहार चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सबसे बड़े नेता हैं। मंत्रियों का फैसला नई सरकार का काम होगा।
एनडीए की प्रचंड जीत: 202 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल करते हुए विजयी हुआ है। भारतीय जनता पार्टी को 89 सीटें मिलीं, जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड ने 85 सीटें जीतीं। चिराग पासवान की एलजेपी-आरवी ने 19 सीटें जीतीं। महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर ही सिमट कर रह गया। राष्ट्रीय जनता दल ने 25 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस पार्टी महज 6 ही सीटें जीत पाई। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल सकी। अब मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर एनडीए को फैसला करना है। भारतीय जनता पार्टी के नेता धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सबसे बड़े नेता हैं। मंत्रियों का फैसला नई सरकार का काम होगा।
किसका कितना रहा वोट प्रतिशत: एनडीए को 46.52% वोट मिले। यह महागठबंधन के 37.64% वोटों से कहीं ज्यादा था। सत्तारूढ़ गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी को 20.08% वोट मिले, उसके बाद जेडी(यू) को 19.26%, एलजेपी (RV) को 4.97%, हम (S) को 1.18% और आरएलएम को 1.03% वोट मिले। महागठबंधन में आरजेडी को 23%, कांग्रेस को 8.71%, वामपंथी दलों को 4.18%, वीआईपी को 1.38% और आईआईपी को 0.37% वोट मिले। कांग्रेस अपने अब तक के सबसे कम वोटों (2010 में 4 सीटें) से बाल-बाल बच गई। आरजेडी का सबसे खराब प्रदर्शन भी 2010 में ही रहा था।
बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है- राहुल गांधी
वहीं, बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया। बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था। यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है। कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की जनता को नमन किया है- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की जनता को नमन किया है। उन्होंने सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है… प्रधानमंत्री ने कहा है कि बिहार की जीत हमारी है और दीदी बंगाल अगली बारी है।”
बिहार ने बंगाल में भाजपा की जीत का मार्ग भी प्रशस्त कर दिया है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “गंगा बिहार से होकर बंगाल तक पहुंचती है। बिहार ने बंगाल में भाजपा की जीत का मार्ग भी प्रशस्त कर दिया है। मैं बंगाल के भाइयों-बहनों को भी आश्वस्त करता हूं कि अब आपके साथ मिलकर भाजपा पश्चिम बंगाल से भी जंगल राज को उखाड़ फेंकेगी।”
आज कांग्रेस मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस बन गई है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज कांग्रेस मुस्लिम लीग माओवादी कांग्रेस बन गई है… कांग्रेस का पूरा एजेंडा इसी के इर्द-गिर्द घूमता है, इसलिए कांग्रेस के भीतर एक अलग गुट उभर रहा है जो नकारात्मक राजनीति से असहज है। ये कांग्रेस के नामदार कांग्रेस को जिस रास्ते पर ले जा रहे हैं, उससे गहरी निराशा और आक्रोश बढ़ रहा है। मुझे आशंका है कि हो सकता है आगे कांग्रेस का एक और बड़ा विभाजन हो।”
कांग्रेस की राजनीति का आधार अब सिर्फ नकारात्मक राजनीति हो गया है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस की राजनीति का आधार अब सिर्फ नकारात्मक राजनीति हो गया है, कभी ‘चौकीदार चोर’ का नारा, संसद का समय बर्बाद करना, EVM पर हमला करना, कभी चुनाव आयोग को गाली, जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटना, कांग्रेस के पास देश के लिए कोई सकारात्मक विज़न नहीं है।”
पिछले तीन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस तीन अंकों तक नहीं पहुंच पाई- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दशकों तक देश पर राज करने वाली पार्टी पर जनता का भरोसा लगातार कम होता जा रहा है। कांग्रेस देश के कई राज्यों में वर्षों से सत्ता से बाहर है… पिछले तीन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस तीन अंकों तक नहीं पहुंच पाई। 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद देश के छह राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए और इनमें भी कांग्रेस 100 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। आज भी हमारे चुने गए विधायकों की संख्या कांग्रेस द्वारा पिछले छह विधानसभा चुनावों में जीते गए विधायकों से अधिक है।”
हमारी सरकार छठ को की हेरिटेज लिस्ट में शामिल करने का प्रयास कर रही है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारी सरकार छठ को UNESCO की हेरिटेज लिस्ट में शामिल करने का प्रयास कर रही है, लक्ष्य ये है कि पूरा देश, दुनिया इसके महत्व, इस संस्कृति से जुड़ सके।”
बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है- राहुल गांधी
मैं बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने महागठबंधन पर अपना विश्वास जताया। बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था। यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की है। कांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे।
आज लखीसराय की जनता ने तेजस्वी यादव को जवाब दे दिया- विजय कुमार सिन्हा
लखीसराय विधानसभा सीट से विजयी भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “मैं लखीसराय, बिहार की जनता का धन्यवाद करता हूं। आपने बिहारियों का सम्मान बढ़ाया है… विकसित बिहार बनेगा। लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है… तेजस्वी यादव ने कहा था कि लिखकर ले लो विजय कुमार सिन्हा नहीं जीतेंगे, लेकिन आज लखीसराय की जनता ने उन्हें न सिर्फ़ जवाब दिया है, बल्कि तमाचा भी मारा है…”
आने वाले पांच सालों में बिहार और तेज गति से आगे बढ़ेगा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज की यह विजय एक नई यात्रा की शुरुआत है। बिहार ने जो भरोसा हम पर जताया है, उसने हमारे कंधों पर जिम्मेदारी और बढ़ा दी है। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं…आने वाले पांच सालों में बिहार और तेज गति से आगे बढ़ेगा। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में नए उद्योग लगेंगे। बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार मिले, इसके लिए काम किया जाएगा। बिहार में निवेश आएगा, और यह निवेश ज़्यादा नौकरियां लेकर आएगा। बिहार में पर्यटन का विस्तार होगा, लोगों को बिहार का नया सामर्थ्य दिखाई देगा। बिहार में हमारे तीर्थों, आस्था के स्थानों और ऐतिहासिक धरोहरों का कायाकल्प होगा।
ये जीत, बिहार के उस नौजवान की है, जिसके भविष्य को कांग्रेस और लाल झंडे वालों के आतंक के कारण बर्बाद किया गया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई सरकार के साथ एनडीए अब बिहार में 25 वर्षों की स्वर्णिम यात्रा की ओर आगे बढ़ रहा है। बिहार ने ये सुनिश्चित किया है कि बिहार की महान भूमि पर फिर कभी जंगलराज की वापसी नहीं होने वाली है। पीएम मोदी ने कहा कि आज की ये जीत बिहार के उन बहनों, बेटियों की है, जिन्होंने आरजेडी के राज में जंगलराज का आतंक झेला है। ये जीत, बिहार के उस नौजवान की है, जिसके भविष्य को कांग्रेस और लाल झंडे वालों के आतंक के कारण बर्बाद किया गया। आज के ये परिणाम, वंशवाद की राजनीति के खिलाफ, विकासवाद की राजनीति को दिया जनादेश है।
बिहार ने डंके की चोट पर कह दिया है, जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार वो धरती है, जिसने भारत को लोकतंत्र की जननी होने का गौरव दिया है। आज उसी धरती ने लोकतंत्र पर हमला करने वाली ताकतों को धूल चटाई है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि बिहार ने फिर दिखाया है, ‘झूठ हारता है – जनविश्वास जीतता है’। बिहार ने डंके की चोट पर कह दिया है, जमानत पर चल रहे लोगों का जनता साथ नहीं देगी।
बिहार के युवा ने भी मतदाता सूची के शुद्धिकरण को जबरदस्त तरीके से सपोर्ट किया है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के चुनाव ने एक और बात सिद्ध की है। अब देश का मतदाता, खासतौर पर हमारा युवा मतदाता, ‘मतदाता सूची के शुद्धिकरण को बहुत गंभीरता से लेता है। बिहार के युवा ने भी मतदाता सूची के शुद्धिकरण को जबरदस्त तरीके से सपोर्ट किया है। पीएम मोदी ने कहा कि अब हर दल का दायित्व बनता है कि वे पोलिंग बूथ पर अपनी-अपनी पार्टियों को सक्रिय करें और मतदाता सूची के शुद्धिकरण के काम में उत्साह के साथ जुड़ें और शत प्रतिशत योगदान दें, ताकि बाकी जगहों पर भी मतदाता सूची का पूरी तरह शुद्धिकरण हो सके।
मैं आज बिहार के युवाओं का विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बिहार, देश के उन राज्यों में है, जहां सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है, और इनमें हर धर्म और हर जाति के युवा शामिल हैं। उनकी इच्छा, उनकी आकांक्षा और उनके सपनों ने जंगलराज वाले पुराने और सांप्रदायिक MY Formula को ध्वस्त कर दिया है। मैं आज बिहार के युवाओं का विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं।
बिहार में कुछ दलों ने तुष्टिकरण वाला MY Formula बनाया था- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार में कुछ दलों ने तुष्टिकरण वाला MY Formula बनाया था। लेकिन आज की जीत ने एक नया सकारात्मक ‘MY Formula दिया है, और ये है- महिला और यूथ।
बिहार ने 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को दिया है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार ने 2010 के बाद का सबसे बड़ा जनादेश एनडीए को दिया है। मैं बहुत विनम्रता से एनडीए के सभी दलों की ओर से बिहार की महान जनता का आभार व्यक्त करता हूं। मैं बिहार की महान जनता को आदरपूर्वक नमन करता हूं।
बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने विकसित बिहार के लिए मतदान किया है। बिहार के लोगों ने समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान, बिहार की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग का आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मैंने बिहार के लोगों से एनडीए को प्रचंड विजय दिलाने का आग्रह किया था, बिहार की जनता ने मेरा ये आग्रह भी माना।
बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया- पीएम मोदी
बिहार में मिले प्रचंड जनादेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास… बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया। हम NDA के लोग, हम तो जनता जनार्दन के सेवक हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हम अपनी मेहनत से जनता का दिल खुश करते रहते हैं, और हम तो जनता जनार्दन का दिल चुरा कर बैठे हुए हैं, इसलिए आज बिहार ने बता दिया है- फिर एक बाद NDA सरकार।
क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं- खेसारी लाल यादव
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने कहा, “क्या हार में क्या जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, संघर्ष पथ पर जो मिला, ये भी सही वो भी सही… जनता मेरे लिए तब भी सर्वोपरि थी, आज भी है और हमेशा रहेगी! मुद्दा तब भी उठल बा, आगे भी उठी जय बिहार!”
पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बिहार में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए तैयार है।
मैं सीएम नीतीश कुमार को भी धन्यवाद देना चाहता हूं- ओवैसी
बिहार चुनाव में AIMIM के 4 सीटें जीतने और 1 पर आगे चलने पर पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैं AIMIM को वोट देने के लिए बिहार के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उन 5 सीटों पर सभी उम्मीदवारों और पार्टी सदस्यों को इतनी मेहनत करने के लिए धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं। हम बिहार के लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं। मैं सीएम नीतीश कुमार को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। हम सीमांचल के कल्याण के लिए काम करेंगे। मैंने हमेशा कहा था कि राजद भाजपा को नहीं रोक सकता। बिहार के लोगों को एमवाई गठबंधन पर गुमराह किया गया था, और मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि वे इन फासीवादी ताकतों को वोट न दें।”
पीएम मोदी जल्द पहुंचेंगे बीजेपी मुख्यालय
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शुक्रवार शाम 6 बजे भाजपा मुख्यालय पहुंचे। बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी जल्द ही मुख्यालय पहुंचने की उम्मीद है।
तेजस्वी यादव अपने घर से निकले
राजद उम्मीदवार और इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को ईसीआई रुझानों और महागठबंधन के खराब प्रदर्शन के संकेत के बीच पटना में अपने घर से निकलते देखा गया।
लोग कभी बुरे नहीं होते- खेसारी लाल यादव
छपरा सीट से राजद उम्मीदवार शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल के नाम से भी जाना जाता है, पीछे चल रहे हैं, जबकि भाजपा की छोटी कुमारी लगभग 54,000 वोटों से आगे चल रही हैं। रुझानों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “लोग बहुत अच्छे हैं। वे कभी बुरे नहीं होते। मैं हमेशा लोगों के बीच रहूंगा। जब मेरे पास कहने के लिए कुछ होगा, तब कहूंगा। मुझे ईश्वर पर भरोसा है, किसी और पर नहीं।”
उपेंद्र कुशवाहा का पहला रिएक्शन
आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सभी साथियों को निदेशित किया जाता है कि जीत की खुशी मनाते समय इस बात का भरपूर ख्याल रखें कि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं हो। उग्रता से पूर्ण परहेज करें। शांति व्यवस्था में कोई बाधा नहीं पहुंचे।”
बीजेपी मुख्यालय पहुंच रहे पीएम मोदी
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंच रहे हैं। वहां कई केंद्रीय मंत्री के साथ-साथ बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद है। पीएम मोदी यहां बिहार की जीत के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों का जताया आभार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “बिहार विधान सभा चुनाव-2025 में राज्यवासियों ने हमें भारी बहुमत देकर हमारी सरकार के प्रति विश्वास जताया है। इसके लिए राज्य के सभी सम्मानित मतदाताओं को मेरा नमन, हृदय से आभार एवं धन्यवाद। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को उनसे मिले सहयोग के लिए उनका नमन करते हुए हृदय से आभार एवं धन्यवाद। एन॰डी॰ए॰ गठबंधन ने इस चुनाव में पूरी एकजुटता दिखाते हुए भारी बहुमत हासिल किया है। इस भारी जीत के लिए एन॰डी॰ए॰ गठबंधन के सभी साथियों- श्री चिराग पासवान जी, श्री जीतन राम मांझी जी एवं श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी को भी धन्यवाद एवं आभार। आप सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगा तथा बिहार देश के सबसे ज्यादा विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा।”
Bihar Assembly Election 2025 Result LIVE: किस पार्टी ने कितनी सीटें जीतीं
भारतीय चुनाव आयोग के शाम 6 बजे तक के आंकड़ों से पता चलता है कि भाजपा ने 34 सीटें, जेडीयू ने 23, आरजेडी ने पांच और कांग्रेस ने एक सीट जीती है। इसके अलावा, यहां यह डेटा दिया गया है कि कौन सी पार्टियां कितनी सीटों पर आगे चल रही हैं:
भाजपा – 56
जेडीयू – 60
आरजेडी – 21
एलजेपी (आरवी) – 17
कांग्रेस – 5
एआईएमआईएम – 1
नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री होंगे- चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री होंगे, क्योंकि एनडीए भारी जीत की ओर बढ़ रहा है।
नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे- बीजेपी सांसद
भाजपा सांसद रवि किशन ने बिहार की जनता को एनडीए सरकार में भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “मैं बिहार की जनता को मोदी और नीतीश कुमार पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने शासनादेश को अदभुत, अदभुतम्, अदभुत भी कहा।
