बिहार चुनाव से पहले बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विवादित बयान दिया है। वैशाली जिले के महनार में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में अगर आरजेडी की सरकार बनी तो कश्मीर के आतंकवादी बिहार में पनाह लेने की बात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ‘बिहार में अगर आरजेडी की सरकार बनती है तो कश्मीर में जिस आतंकवाद का हम सफाया कर रहे हैं, वो आकर यहां बिहार की धरती पर पनाह लेगा। ऐसा होने नहीं देंगे। प्रधानमंत्री जी ने सीमा हमारे जिम्मे सौंपा है। गृह मंत्री जी ने सौंपा है, हम आने नहीं देंगे ये भी सही है लेकिन उसका मंसूबा यही रहेगा कि वह किसी प्रकार का समझौता कर सकता है।
बिहार में अगर RJD की सरकार बनी तो कश्मीर के आतंकी बिहार में पनाह ले लेंगे : गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय #BiharElections #बिहार_में_ई_बा pic.twitter.com/i6J5lvI45U
— News24 (@news24tvchannel) October 13, 2020
राय के इस बयान के बाद सियासी पार्टियों ने बीजेपी पर हमला करना शुरू कर दिया है। राजद के प्रवक्ता अनवर हुसैन ने कहा कि तेजस्वी यादव ने सकारात्मक बयान दे रहे हैं लेकिन बीजेपी बौखलाहाट में ऐसे बयान दे रही है। तेजस्वी यादव युवाओं को रोजगार दिलाने की बात कर रहे हैं जबकि बीजेपी नफरत फैलाने का काम कर रही है।
वहीं, कांग्रेस नेता संतोष कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए और ऐसे मंत्री को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। बीजेपी नेता चुनाव प्रक्रिया को दूषित करने की कोशिश कर रहे हैं।

