Bihar, Gopalganj, Engineer, burnt alive, contractor:  बिहार के गोपालगंज से एक दिल देहला देने वाली वारदात सामने आई है। तीन वरिष्ठ इंजीनियरों पर एक ठेकेदार को जिंदा जलाने का आरोप लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक ठेकेदार ने इंजीनियरों को 15 लाख रुपये की घूस देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उसे जिंदा जला दिया गया। गंभीर रूप से घायल ठेकेदार रामाशंकर सिंह को फौरन गोरखपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, 60 वर्षीय ठेकदार रामाशंकर सिंह को कथित तौर पर एक चीफ इंजीनियर, उसकी पत्नी, सुपीरटेंडिंग इंजीनियर और एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने गुरुवार शाम जिंदा जला दिया। ये इंजीनियर जल संसाधन विभाग के हैं। हालांकि, विभाग के सूत्रों का दावा है कि यह भुगतान का पेमेंट न किए जाने का मामला हो सकता है।

सूत्रों ने आशंका जताई कि ठेकेदार पेमेंट न देने की दशा में आत्मदाह की धमकी दे रहा हो और दुर्घटनावश ऐसा हो गया हो। घटना पटना से 150 किमी दूर गोपालगंज में हुई। चारों आरोपी फिलहाल फरार चल रहे हैं। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी चीफ इंजीनियर ने उन्हें और गोपालगंज के जिला मजिस्ट्रेट को घटना की जानकारी दी थी और फिर छुट्टी पर चला गया। पुलिस ने फिलहाल चीफ इंजीनियर के घर को सील कर दिया है। फॉरेंसिक टीम भी सबूतों की तलाश करने के लिए घर की जांच करेगी ताकि इस बात की पुष्टि की जा सके की घटना कैसे और किन हालात में हुई।